-->
Flash News

" हिंदुत्व टीवी में पत्रकारों की टीम 24 घंटे छत्तीसगढ़ समेत देश की बड़ी व महत्वपूर्ण खबरे पोस्ट करती है। हमारे टीम के द्वारा दी जाने वाली सभी खबरें या जानकारियां एक विशेष टीम के द्वारा गहन संसोधन (रिसर्च) के बाद ही पोस्ट की जाती है . .... CALL 9685644537

ईसाई मिशनरियों के धर्मांतरण की साजिश का ग्रामीणों ने बजरंग दल के साथ मिलकर किया भंडाफोड़

ईसाई मिशनरियों के धर्मांतरण की साजिश का ग्रामीणों ने बजरंग दल के साथ मिलकर किया भंडाफोड़।।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल धमतरी लगातार पूरे जिले में ईसाई मिशनरियों के साजिशों का भंडाफोड़ कर रहे हैं जिससे गांव में जन जागरण का माहौल बना हुआ है ग्रामीण आगे बढ़कर ईसाई मिशनरियों के धर्मांतरण / मतांतरण के साजिश का मुंह तोड़ जवाब दे रहे हैं भखारा, भठेली और बोरसी पचपेढ़ी गांव में ईसाई मिशनरी लोगों के घरों में जाकर बीमारी का इलाज, प्रलोभन , अंधविश्वास और अन्य षड्यंत्र के तहत ग्रामीणों को साजिशन धर्मांतरित करने का प्रयास कर रहे हैं जिसमें ग्रामीणों द्वारा पास्टर एवन साहू के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है पुलिस प्रशासन के पास पूर्व में भी अवैध धर्मांतरण/ मतांतरण की शिकायत की गई है लेकिन अभी भी पास्टर आम लोंगो के घरों में पहुँचकर धर्मातरण की साजिश कर रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने ग्रामीणों को पूरा समर्थन दिया है और चेतावनी दी ही कि यदि धर्मांतरण/ मतांतरण के साजिश के लिए चलाई जा रही चंगाई सभा को पूर्णतः बंद नही किया जाएगा तो पूरे जिले भर के ग्रामीण और शहरी आबादी सड़क पर उतर कर उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
 ग्राम भखारा में एक सरकारी कर्मचारी नीतीश साहू जो आबकारी विभाग में अधिकारी है वह भी ईसाई मिशनरियों के साथ मिलकर धर्मातरण/ मतांतरण के साजिश में शामिल पाया गया है।। और भी ऐसे कई सरकारी कर्मचारी के शामिल होने का अंदेशा है। इन सबके के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग संगठन और ग्रामीणों ने प्रशासन से किया।। चंगाई सभा को बंद करवाने के लिए ग्राम भखारा भठेली , पचपेड़ी, बोरसी के ग्रामीण पदाधिकारी ग्रामीण जन के साथविश्व हिंदू परिषद बजरंग दल धमतरी के खंड प्रखंड और पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे। उपरोक्त कार्यवाही पर जिला मंत्री रामचंद्र जी ने कहा हिन्दू समाज पूरी तरह सहिष्णुता पर विश्वास रखता है बस कोई हमारे धर्म के लोगों को बरगलाने का कार्य न करे।जिलाकार्यकारी अध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर जी ने घटना के विषय में कहा कि कुछ चर्च के लोग हिन्दू समाज के लोगों को महाविद्यालय धार्मिक शिक्षा के नाम पर 1 वर्ष 3 वर्ष और 5वर्ष का कोर्स करवाकर डिग्री बांट रहे फिर उन युवाओं को पास्टर बनाकर प्रदेश में अलग अलग क्षेत्रो में प्रार्थना सभा चलवा रहे हैं और हिन्दू समाज के लोगों को सोसाइटी के पंजीयन के आड़ में धर्मांतरण का कार्य कर रहे हैं,विश्व हिंदू परिषद के दायित्ववान व्यक्ति होने के नाते हम सिर्फ इतना कहना चाहते है कि वो लोग जिनको ये धंधा चलाना है वो हिन्दू समाज के लोगों को शामिल न करें या जो शामिल हो चुके हैं उनका विधिवत बत्तीसमा करवाए और हिन्दू समाज से मुक्त करे ताकि हम उनके सभी आरक्षण, छ्त्रवृत्ति, और समस्त शासकीय सुविधाओं को शासन द्वारा समाप्त कर सकें, हमको क्रिप्टो क्रिस्चियन जैसे लोग जो धर्म से ईसाई और जाति से हिन्दू हो, सरकार और समाज की आंखों में धूल झोंककर भ्र्ष्टाचार और धोखाधड़ी कर रहे हैं,वो न तो ईसाई हैं और न ही हिन्दू इस तरह के लोगों से हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा प्रभावित हो रही है, हमारा संगठन सभी धर्मों का सम्मान करता है ,हम वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांतों का अनुसरण करने वाले सनातनी लोग हैं, हम धर्म का व्यापार और धर्म की आड़ में अंधविश्वास फैलाने वाले लोगों पर संवैधानिक और कानूनी रूप से कठोर से कठोर कार्यवाही हेतु बाध्य रहेंगे ।हम साम्प्रदायिकता के सख्त खिलाफ है पर देशविरोधी षड्यंत्र कारी किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेंगे।हम भगवा प्रेमी लोग मातृभूमि से बहुत प्रेम करते हैं, हमारा तन मन जीवन सब सनातन को समर्पित है, हम मानवता के विरोधी आतंकवाद, नक्सल वाद, माओवादियों ,उल्फा,आदि के भी सख्त खिलाफ हैं ।जो भी व्यक्ति, संस्था, या संगठन हमारे सनातनी लोगों और राष्ट्रभक्त नागरिकों को गुमराह करेगा या राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रभावित करेगा ,विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल उन्हें माफ नही करेगा और उनके विरुद्ध कठोर से कठोर कदम उठाया जाएगा।

anutrickz

"हिंदुत्व टीवी"

@topbharat

TopBharat is one of the leading consumer News websites aimed at helping people understand and Know Latest News in a better way.

GET NOTIFIED OUR CONTENT