-->

*विश्व हिंदू परिषद धमतरी ने बजरंग दल के सह संयोजक की हत्याके विरोध में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया।**विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल धमतरी ने बलराम पुर जिला में बजरंग दल के जिला सह संयोजक सुजीत सोनी के हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही और बुलडोजर एक्शन की मांग के साथ परिवार को 1 करोड़ का मुवावजा देने की मांग मुख्यमंत्री से किया।*

*विश्व हिंदू परिषद धमतरी ने बजरंग दल के सह संयोजक की हत्याके विरोध में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया।*

*विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल धमतरी ने बलराम पुर जिला में बजरंग दल के जिला सह संयोजक सुजीत सोनी के हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही और बुलडोजर एक्शन की मांग के साथ परिवार को 1 करोड़ का मुवावजा देने की मांग मुख्यमंत्री से किया।*
विहिप बजरंग दल की जिला कार्यकारणी द्वारा आज जिलाधीश महोदय के साथ मुलाकात की गयी जहां मुख्य तौर पर गौ तस्करों द्वारा बजरंग दल के जिला सह संयोजक की ह्त्या के खिलाफ कार्यवाही की चर्चा कर हत्यारों के ऊपर सख्त कार्यवाही करने , और बुलडोजर एक्शन की मांग करने के साथ पीड़ित परिवार को 1 करोड़ का मुवावजा देने की मांग की गई। 
साथ ही जिले में चल रहे धर्मान्तरण और गौ तस्करी को रोकने हेतु आवश्यक कार्यवाही की मांग की गई ।। जिले में घरों के भीतर अवैध प्रार्थना सभा कर आम लोगों को मतांतरण करने की साजिश की जा रही है।जिसे रोकने के लिए ज़िलाधीश महोदय से मांग की गई।।
जिलाकार्याध्यक्ष दीपक ठाकुर ने कहा ईसाई मिशनरियों द्वारा इलाज़ अंधविश्वास फैलाकर हिदुओ का धर्मान्तरण किया जा रहा है धर्मान्तरित लोग ईसाई बनकर भी हिन्दू जातियों को मिलने वाले आरक्षण का लाभ ले रहे हैं। इनको बर्दाश्त नही किया जाएगा।।
जिलामंत्री रामचंद देवांगन ने गौसेवक संजीत सोनी को नमन करते हुए कहा कि संजीत सोनी का बलिदान व्यर्थ नही जाएगा पूरे राज्य में गौ तस्करी रोकने के लिए उग्र आंदोलन किया जाएगा और गौ पुत्र संजीत सोनी के परिवार को न्याय दिलाने हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा।।
जिला सह संयोजक डाकेश्वर साहू ने जिले मे चल रहे गौ तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का मुद्दा उठाया है चिन्हित तस्करों की गिरफ्तारी की मांग की है।।
जिलाधीश महोदय को ज्ञापन देने जिलाकार्याध्यक्ष दीपक ठाकुर, जिला मंत्री रामचंद देवांगन, जिला सह संयोजक डाकेश्वर साहू , जिला प्रचार प्रमुख योगेंद्र साहू प्रखण्ड सतसंग प्रमुख इंद्रा कुमार निखिल नगर संयोजक चित्रेश साहू, नगर अध्यक्ष गौरव जैन , नगर प्रचार प्रमुख दुर्गेश साहू, गौ रक्षा प्रमुख मानव यादव के साथ बजरंगी कार्यकर्ता शामिल रहे।।