*7 जून को पर्यावरण संरक्षण को लेकर हुआ आयोजन*
धमतरी के पर्यावरण संरक्षण समिति द्वारा शुक्रवार की रात धमाकेदार प्रस्तुति के साथ पर्यावरण जागरूकता के प्रति छत्तीसगढ़ी गीतों का कार्यक्रम का आगाज शहर के गांधी मैदान में हुआ,इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण समिति ने छत्तीसगढ़ी फिल्म लोक गायिका कंचन जोशी, छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता व हास्य कलाकार संजय महानंद, छत्तीसगढ़ी फिल्म सूफी भजन व लोक गायक पंडित विवेक शर्मा,छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता वह हास्य कलाकार संतोष निषाद, छत्तीसगढ़ी लोक गायिका वह राग रंग कला मंच संचालिका तीजन बाई और यूट्यूब व सिंगर ओके सिंह का कार्यक्रम रखा गया था, कार्यक्रम शुरू करने से पहले छत्तीसगढ़ महतारी की महाआरती की गई,इसके बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए कंचन जोशी और विवेक शर्मा ने अपने सु मधुर गीतों से समा को बांधा, इनके गीतों को सुनकर स्थानीय सहित आसपास से पहुंचे लोगों ने काफी उत्साह के साथ कार्यक्रम का लाभ उठाया,साथ ही मंच के माध्यम से प्रवीण साहू एवम् प्रतीक सोनी ने पर्यावरण संरक्षण हेतु पेड़ लगाने के लिए शहर वासियो से अपील की है,मंच के माध्यम से उन्होंने कहा कि एक पेड़ लगाने से हमारे जीवन में काफी बदलाव आएगी,हमारे आने वाले भविष्य के लिए लाभ दायक है, बीते कोरोना कल में ऑक्सीजन के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ा है जिसको देखते हुए हम सभी को अपने घर में एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए। पेड़ लगाने से पृथ्वी का संतुलन बरकरार रहता है जिससे हमें ऑक्सीजन भी मिलता है और वाटर लेवल को भी मेंटेन कर रखता है कार्यक्रम में मुख्य रूप से सत्यवान यादव जी,लक्ष्मण पहचान जी ,प्रवीण साहू जी,धमतरी विधायक ओमकार साहू जी,प्रतीक सोनी,अर्पित,रत्नम सोनी,महेश्वर पटेल,पिन्टू पटेल,दिनेश यादव,भूषण पटेल सहित टिम साथ ही बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे,,