पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी ग्राम पंचायत aroud सरपंच रुक्मणी साहू जी का
कल 15/6/24 की घटना ग्राम पंचायत अरोड़ में सरपंच द्वारा शासकीय भूमि में नया पंचायत भवन का निर्माण किया जा रहा है जिसका कलम गद्दा का कार्य चालू हो गया है उसको वह गांव के एक आदमी महेंद्र साहू संतोष साहू रिखीराम साहू उसे पंचायत की संपत्ति घास भूमि को अपना भूमि कहकर कोड़े हुए कलाम गद्दा को पटना शुरू कर दिया जबकि तहसीलदार और सिओ द्वारा प्रस्तावित और आदेशित भूमि है शासकीय कार्य को वह बाधा पहुंचाने का दो बार कोशिश इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने मगरलोड थाना पहुंचे सरपंच व ग्राम वासी मगर लोड पुलिस थाना में टी ई से मुलाकात किया और उस बाधक पहुंचा ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफ आई आर दर्ज के लिए अनुरोध किया गया तो पुलिस प्रशासन ने कहा हम लोग इसके खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं कर सकते 1 घंटे तक बातचीत डिस्कस हुआ लेकिन कुछ काम नहीं हुआ वहां से जाने के बाद मुश्किल से एक फोन आया कि पावती ले जाओ करके
देखिए कैसा है पुलिस प्रशासन अपराधी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं सरपंच को कोई सहयोग नहीं बल्कि अपराधी का साथ दिया जा रहा है कल की दिन में अगर सरपंच को मार दिया जाएगा तब भी वह फिर दर्ज नहीं करेंगे ऐसी स्थिति है मगरलोड थाना पुलिस की