विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने किया पाकिस्तानी और आतंकवाद का पुतला दहन
माता वैष्णो देवी के धाम कटरा में दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की बस के ऊपर जैस ए मोहम्मद के आतंवादियों ने 9 जून को हमला कर दिया जिससे लगभग 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई औऱ लगभग 30 श्रद्धालुओं घायल हो गए पाकिस्तान पोषित आतंकी आज भी जम्मू कश्मीर में अपना वर्चस्व बनाये रखने के लिए प्रयास कर रहे हैं धारा370 हटने के बाद इस तरह की घटना लगभग खत्म हो गयी थी लेकिन भारत मे बैठे कुछ आतंकी समर्थित गद्दारो के पोषण और पाकिस्तानी मानसिकता वाले देशद्रोही लोंगो के सहयोग के कारण आतंकी ऐसी घटना करने की हिम्मत कर पा रहे हैं जिसके विरोध में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने धमतरी शहर के हृदय स्थल घड़ी चौक से रैली निकाल कर गांधी मैदान में पहुंचे जहाँ पाकिस्तान के और आतंकवाद का पुतला जलाया गया
जिला अध्यक्ष विहिप संदीप अग्रवाल ने बताया कि देश के अंदर छुपे हुए गद्दार नई सरकार को बदनाम करने के लिए आतंकियों को सहयोग कर रहे हैं और पाकिस्तान उनको पोषण दे रहा है ऐसे लोंगो के ऊपर करवाही जरूरी है ।
जिलामंत्री रामचंद देवांगन ने कहा कि ये हमला हिन्दुओ के ऊपर है हिन्दुओ को उनके धार्मिक क्षेत्रों में जाने से रोकने की साजिश की जा रही है अमरनाथ यात्रा पर हमला किया गया था वैसे ही यह आतंकी हमला है जिसे विश्व हिंदू परिषद बर्दाश्त नही करेगा।
जिलाकार्याध्यक्ष दीपक ठाकुर ने कहा कि हिन्दुओ पर किसी भी प्रकार का हमला बर्दाश्त नही किया जायेगा इस आतंकी हमले का घोर निदा करते हैं और सरकार से इसके खिलाफ सख्त करवाही की मांग करते हैं।
इस पूरी कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष संदीप अग्रवाल जिलाकार्याध्यक्ष दीपक ठाकुर जिला मंत्री रामचंद देवांगन जिला सह संयोजक डाकेश्वर साहू जिला सह संयोजक प्रिंस जैन, प्रखंडअध्यक्ष गौरव जैन प्रखंड मंत्री दिलीप साहू, प्रखंड मंत्री दीपक सोनी, नगर अध्यक्ष कैलाश बकतानी नगर कार्याध्यक्ष पीयूष पारख , नगर संयोजक चित्रेश साहू , आयुष पात्रे, नेम चंद साहू , पुरषोत्तम निषाद, जितेंद्र देवांगन, मानव यादव गौ रक्षा प्रमुख, दुर्गेश साहू एनेश देवांगन, के साथ सभी बजरंगी शामिल रहे।।