शा मां शाला छाती में प्रवेश उत्सव मनाया गया सर्व प्रथम सास्वती वंदन, राज्य गीत अरपा पैरी के धार व मान मुख्यमंत्री विष्णुदेव जी , व शिक्षा मंत्री जी का संदेश उद्बोधन किया गया
कक्षा 6 वी के बच्चो को नि शुल्क पुस्तक वितरण साथ ही 9 वी के बच्चो को भी निशुल्क पुस्तक वितरण किया गया जिसमें मुख्यरूप से जल संसाधन विभाग रुद्री से आशुतोष सास्वत,शाला प्रबंधक बी आर साहू,शा मा शाला प्रबंधक स्मिता मिश्रा,शाला विकास समिति सदस्य टी आर साहू,केशव कैसाल,राजेश चंद्राकर,मोहन धुरु,राजेंद्र चंद्राकर,वा बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।