*हमदर्द रक्तदान ग्रुप के मोहन रजक बने संकट में हमदर्द*
हमदर्द रक्तदान समिति धमतरी ने अभी तक अधिक से अधिक मरीजो को रक्त उपलब्ध कराते आये है इस टीम के वाट्सअप ग्रुप पर जब चारामा के मरीज संगीता सोनकर को उषा मुलापूड़ी कैदीयत सेंटर हॉस्पिटल हैदराबाद( तेलंगाना ) में हार्ट का सर्जरी करने के लिए 🅾️⛔ 4 यूनिट रक्त की जरूरत पड़ी तब हमदर्द टीम के सक्रीय सदस्य ने जिले और छत्तीसगढ़ प्रदेश के रक्तदाताओं से बात कर उन्हें हैदराबाद में डोनेट करने के भेजा गया साथ साथ एक सफल ऑपरेशन हुवा हमदर्द टीम के हमदर्द रक्तदाता - मोहन रजक, ओ निगेटिव डाकेश्वर साहू, ओ निगेटिव प्रशांत साहू, ओ निगेटिव धनेन्द्र पटेल, कीर्ति कुमार परमा जरूरत में किसी के सहयोग के लिए 600 किलोमीटर की लम्बी दूरी तय कर डोनेट किये ऐसे रक्तदाता को हमदर्द टीम के सभी सदस्य- अगेश साहू, योगेश गुप्ता, सुनील साहेब, ईश्वर सेन , हमदर्द समिति के प्रदेश अध्यक्ष बंटी रामटेके एवं जिला अध्यक्ष कीर्तन मीनपाल हमदर्द टीम के सभी सदस्य को बधाई और शुभकामनाएं दिये