*साहू समाज धमतरी द्वारा केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू का भव्य स्वागत- अभिनंदन*
*साहू समाज धमतरी द्वारा आवास एवं शहरी विकास केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू का धर्मनगरी धमतरी में प्रथम आगमन पर शिवाजी चौक के पास आतिशबाजी कर, फूलमाला, गुलदस्ता एवं कर्मा माता-भगवान जगन्नाथ की मूर्ति भेंटकर भव्य स्वागत-अभिनन्दन किया l धमतरी साहू समाज जिलाध्यक्ष अवनेन्द्र साहू ने बताया कि मोदी कैबिनेट में हमारे छत्तीसगढ़ से बिलासपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद तोखन साहू को आवास एवं शहरी विकास केंद्रीय राज्य मंत्री बनाए जाने से पूरा साहू समाज गौरवन्वित है l केंद्रीय राज्यमंत्री हमारे राष्ट्र के साथ ही छत्तीसगढ़ विकास में विशेष योगदान देंगे l*
*इस अवसर पर जिला उपाध्यक्षद्वय तोरणलाल साहू, केकती साहू , महासचिव यशवंत साहू, सचिव लीलाराम साहू, पूर्व महासचिव विजय साहू, डिपेंद्र साहू, नगर पंचायत आमदी अध्यक्ष हेमंत माला, तहसील अध्यक्षगण रोहित साहू, गोपाल साहू, तोषण साहू, गजानंद साहू, लक्ष्मीनारायण साहू, कोमल साहू, बृजेश साहू, चोवाराम साहू, पुष्पलता साहू, विजयलक्ष्मी गंजीर, संतोषी साहू, दयावती साहू , कुंती साहू , द्रोपती साहू, देवी भूमिका साहू, रेणुका साहू, नन्दझरुखा साहू, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष पवन गजपाल, राजेंद्र साहू, वीरेंद्र साहू, मनोज साहू, गीताराम साहू, पुनाराम साहू, प्रवीण साहू, भागवत साहू, उपेंद्र साहू, देवेंद्र साहू, सेवकरम साहू, तहसील सचिव भोलाराम साहू, जीतेन्द्र साहू,चन्द्रहास साहू, अमित साहू, पंकज साहू, भूषण साहू , नीलमणी साहू, केशव साहू, देवेंद्र साहू, विजय साहू, गोपीकिशन साहू, माखनलाल साहू, हजारीराम साहू, इंद्रेश साहू , आत्माराम साहू, किरण सोनबेर, श्यामसुंदर साहू, हार्दिक साहू, सोमन साहू, फलेश साहू, पुष्पेंद्र साहू, विजयगौतम साहू, महेश साहू, कृष्णाराम साहू, भोजेंद्र साहू के साथ बड़ी संख्या में सामाजिकजन उपस्थित थे l*