लोकप्रिय विधायक पर भाजपा लगा रही अनर्गल आरोप
धमतरी विधानसभा क्षेत्र के युवा और संघर्षशील विधायक श्री ओंकार साहू जी पर भाजपा निष्क्रिय होने का आरोप लगाती है जबकि इनके पुर्व के सभी सांसद चुनाव के समय ही दिखाई देते थे, पूरे पांच वर्ष जनता उन्हें खोजती थी, विधायक जी जबसे निर्वाचित हुए है तबसे पूरे क्षेत्र में लगातार दौरे भी कर रहे हैं और समाजिक कार्यक्रमों में शामिल भी हो रहे है।मुद्दा विहीन भाजपा निकाय चुनाव नजदीक आते ही ऐसे ही अनर्गल बातें कर विधायक जी को निष्क्रिय बता रही हैं। सत्यता तो ये है कि भाजपा इस बार ग्रामीण क्षेत्र से आए जनप्रतिनिधि को बर्दास्त नही कर पा रही है। ज्ञात हो जनता के हक कि लड़ाई वे टोल प्लाजा के मुद्दे पर मुखरता से लड़ते दिखे वही विकास कार्यों के लिए भी वे निरंतर सक्रियता से नजर आते है।भाजपा अपने सरकार की नाकामी छुपाने विपक्ष के विधायकों को ऐसे ही अनर्गल आरोप लगाकर बदनाम करती है पर धमतरी विधानसभा की जनता जागरूक है ।भाजपा की अनर्गल बातो में आने वाली नही।