-->

धमतरी विधायक ओंकार साहू को जिला अस्पताल में थायराइड जांच सुविधा हेतु ज्ञापन सौपा - मितानिन

धमतरी विधायक ओंकार साहू को जिला अस्पताल में थायराइड जांच सुविधा हेतु ज्ञापन सौपा - मितानिन 

 जिला अस्पताल धमतरी में थायराइड जांच सुविधा हेतु धमतरी विधायक ओंकार साहू के जरिए मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन | धमतरी विधायक ओंकार साहू के समक्ष मितानिन बहनों एवं स्वास्थ्य समिति ने कहा कि थायराइड जांच सुविधा जिला अस्पताल में नहीं होने के कारण हमें थायराइड जाँच जिला अस्पताल से बाहर कराना पड़ता है जिससे अधिक राशि जांच कराने में ही खर्च हो जाती है | इस पर धमतरी विधायक ओंकार साहू नें कहा की हम आपके मांग को सरकार के समक्ष रखेंगे क्योंकि आप मितानिन बहनो जो मांग की हैं | यह महत्वपूर्ण मांग है निश्चित ही यह मांग पूरा होते ही क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलेगा | और लोगों को थायराइड की समस्या से राहत मिलेगी |