जिला प्रशासन, खनीज विभाग की सख़्ती और मीडिया के द्वारा उठाये गये आवाज के बाद कुछ खदाने बंद
धमतरी - धमतरी जिले मे रेत खदान के मुद्दे को लेकर लगातार वाद विवाद होता रहा है, लगातार अवैध खदाने चलती रही, जिसमे जिला प्रशासन और खनिज विभाग लगातार कार्यवाही भी करता रहा,लगातार भाजपा कांग्रेस का आरोप प्रत्यारोप चलता रहा, लगातार मिडिया भी अवैध खदानों को लेकर आवाज उठाती रही, फ्लस्वरूप,15 जून से लेकर 17 जून तक अवैध खदाने चलने के बाद आज जिला प्रशासन, खनीज विभाग की सख़्ती और मीडिया के द्वारा उठाये गये आवाज के बाद कुछ खदाने बंद हो गये है 3 दिन से रेत माफिया रेत मे हाथ नहीं डाल रहे है अब देखना यह की जिला प्रशासन और खनीज विभाग पूरी तरह अवैध खदान बंद कराने मे कितना सफल हो पाती है