-->

रेत से भरी भारी वाहन हाइवा, ट्रेक्टर कम से कम बारिश के मौसम तक बंद हो – *ऋषिराज चक्रधारी*

रेत से भरी भारी वाहन हाइवा, ट्रेक्टर कम से कम बारिश के मौसम तक बंद हो – *ऋषिराज चक्रधारी* 
कोलियारी खरेंगा मार्ग में नदी तट के ग्रामीणों के सहयोग से जो ट्रेक्टर हाइवा से रेत निकासी होता है वो बारिश के दिनों तक पूर्णता बंद होना चाहिए, इस मार्ग में से इस क्षेत्र के सैकड़ों बच्चे शिक्षा जे लिए धमतरी ,आते जाते है , साथ ही अन्य हाई स्कूल जैसे देवपुर, खरेंगा ,दोनर में आसपास के बच्चे इसी रोड़ से आवागमन करते है , 
रोड की दशा बहुत ही दयनीय हैं , इसके चलते बच्चे गिर जाते है चोट लग जाती हैं अन्य बड़े हादसे होने की संभावना बनी रहती हैं
इस लिए इस मार्ग में कम से कम बारिश जे मौसम तक एवम सड़क निर्माण तक भारी वाहन पूर्णता बंद किया जाना चाहिए