-->

*राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम तनाव ,चिड़चिड़ापन व अवसाद से मुक्त करता है- डॉ. गणेश साहू*


*राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम तनाव ,चिड़चिड़ापन व अवसाद से मुक्त करता है- डॉ. गणेश साहू*
           
*मानसिक विकार व नशा छात्र-छात्राओं के प्रगति में बाधक है- नोडल अधिकारी*

 *धमतरी -धमतरी जिला कलेक्टर व जिला एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के आदेशानुसार 2 जुलाई को नत्थू जी जगताप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य का एकदिवासी कार्यशाला कार्यक्रम रखा गया था। जिसके मार्गदर्शन शिक्षक डॉ. गणेश प्रसाद साहू, वॉलिंटियर्स मयंक दास ,लाकेश कुमार साहू ,गजानंद साहू बाल मनोवैज्ञानिक, श्रीमती अलविया नेताम शिक्षिका व डॉ. श्रीकांत चंद्राकर जी के द्वारा लगभग 200 छात्र-छात्राओं को जानकारियां दी गई ।डॉ. साहू ने बताया कि आजकल बच्चे बहुत जल्द तनाव व चिड़चिड़ापन के शिकार हो रहे हैं। बुरी आदतें व बुरी संगति के कारण अपने लक्ष्य से भटक रहे हैं। प्रतिस्पर्धा में सफलता न मिलने पर वह चिंतित वह अवसाद में चला जाता है हमें इन सब विकारों को व्यायाम योग एवं आध्यात्मिक चिंतन के माध्यम से दूर करना चाहिए ।नेताम मैडम के द्वारा इमोजी गेम ,सांप सीढ़ी, बाॅटल फाईट आदि का प्रदर्शन किया गया ।डॉ. चंद्राकर ने अब मैं क्या करूं व बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होने के कारण पर विशेष व्याख्यान दिया ।मनोवैज्ञानिक गजानंद साहू के द्वारा खुद की देखभाल और समुदाय की मदद, आओ बात करें, किशोर के मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले कारक व समाधान व मोबाइल के दुष्परिणाम व उपयोगिता विषय पर विस्तार से जानकारी प्रदान किया। इस अवसर पर विद्यालय के लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने उपस्थित होकर लाभ प्राप्त किया ।आभार प्रदर्शन शिक्षक गिरीश गजपाल ने किया ।इस अवसर पर के एल पटेल प्राचार्य ,ए के कुरैशी व्याख्याता, हरीश कुमार सिन्हा, अमरजीत बेदी,डॉ.के. के. तिवारी, भारती जगताप, डाॅ.अन्नपूर्णा सिन्हा उपस्थित रहे।* 

             प्रेषक 
       जी पी साहू धमतरी