-->

राहुल गांधी के विवादित बयान से हिन्दू समाज मे आक्रोश , विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल धमतरी ने शव यात्रा निकाल कर किया पुतला दहन।।

राहुल गांधी के विवादित बयान से हिन्दू समाज मे आक्रोश , विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल धमतरी ने शव यात्रा निकाल कर किया पुतला दहन।।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल धमतरी हिन्दू हित सदैव तत्पर रहा है और हिन्दू समाज का नेतृत्व करता रहा है कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद भवन के अंदर हिन्दुओ के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है जिससे पूरे देश के हिन्दू समाज मे आक्रोश पैदा हुआ है । हिन्दू समाज के सहनशीलता का नाजायज फायदा उठाकर अपना राजनीतिक स्वार्थ पूरा करने और तुस्टीकरण करनी की कोशिश किया है।।
आतंकी संगठन का समर्थन करने वाली पार्टी के नेता हिन्दू समाज को अहिंसा का पाठ पढ़ाने की कोशिश कर रहा है जिससे नाराज होकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल धमतरी ने जिले में अलग अलग विकासखण्डो पर राहुल गांधी का शव यात्रा निकालकर पुतला दहन किया और इस तरह की बयान बाजी न करने की चेतावनी दी।।
धमतरी के अन्दर भजन दुकान चौक से शव यात्रा शुरू कर सदर बाजार से होते हुए नारो के साथ गांधी मैदान होते हुए कांग्रेस भवन तक शव लाया गया और कांग्रेस भवन के सामने बजरंगियों ने राहुल गांधी का पुतला फूंका ।
 
संदीप अग्रवाल ने कहा- महत्वपूर्ण पद में बैठकर हिन्दू विरोधी बयान देने वाले घृणित मानसिकता के व्यक्ति राहुल गांधी को माफ नही किया जा सकता है ।

दीपक ठाकुर ने कहा कि राजीव गांधी इंदिरा गांधी भी सत्ता के नशे में हिन्दू समाज के साथ दुर्भावना पूर्ण व्यवहार किया जिसका नतीजा उन्हें भुगतना पड़ा राहुल गांधी अपनी कब्र तैयार करने की कोशिश न करे।।

जिलामंत्री रामचंद देवांगन ने कहा कि हिन्दू के बर्दाश्त की सीमा अब समाप्त हो चुकी है यदि सांसद बनकर भी बात करने की तमीज नही सीखा है तो ऐसे सांसद को संसद से बाहर किया जाना चाहिए इटली से आयी विदेशी महिला की संतान भारत के हिन्दुओ को अहिंसा का पाठ न पढ़ाये। 1984 के दंगे , आपातकाल में भारत को झोंकने वाले अपनी गिरेबान में पहले झांक ले।।

पुतलादहन के कार्यक्रम में जिलाअध्यक्ष संदीप अग्रवाल , जिलाकार्याध्यक्ष दीपक ठाकुर जिलामंत्री रामचंद देवांगन, जिला सह संयोजक प्रिंस जैन ,सह संयोजक डाकेश्वर साहू, जिला प्रचार प्रमुख योगेंद्र साहू, नगर संयोजक चित्रेश साहू नगर कार्याध्यक्ष पीयूष पारख, नगर अध्यक्ष कैलाश बकतानी, गौ रक्षा प्रमुख गणेश सिन्हा , मानव यादव, विद्यार्थी प्रमुख दुर्गेश साहू सह संयोजक सत्यम सिन्हा ,प्रेम राव , घनेन्द्र साहू, अविनाश दुबे मिथलेश सिन्हा, पुलकित साहू , कुशल चंद्रकार, रोशन गोस्वामी ,नामदेव रॉय, के साथ सभी बजरंगी शामिल रहे।