-->
Flash News

" हिंदुत्व टीवी में पत्रकारों की टीम 24 घंटे छत्तीसगढ़ समेत देश की बड़ी व महत्वपूर्ण खबरे पोस्ट करती है। हमारे टीम के द्वारा दी जाने वाली सभी खबरें या जानकारियां एक विशेष टीम के द्वारा गहन संसोधन (रिसर्च) के बाद ही पोस्ट की जाती है . .... CALL 9685644537

*ग्राम संबलपुर के सरपंच के साथ ग्रामीणों ने अवैध चर्च निर्माण को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल धमतरी को सौपा ज्ञापन*

*ग्राम संबलपुर के सरपंच के साथ ग्रामीणों ने अवैध चर्च निर्माण को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल धमतरी को सौपा ज्ञापन*
धमतरी जिला अंतर्गत ग्राम संबलपुर एक शांतिप्रिय एवं शत प्रतिशत हिंदू समाज निवास करने वाला ग्राम है । जहां श्रीमती सोना जेम्स पति जेम्सराम निवास रिसाई पारा धमतरी द्वारा अवैध चर्च/ गिरजाघर/प्रार्थना सभा भवन का निर्माण किया जा रहा है जिस संबंध में दिनांक 20 जुलाई 2024 दिन शनिवार को सार्वजनिक रंगमंच में समस्त ग्राम वासियों द्वारा सही जानकारी हेतु मीटिंग रखी गई जिसमें सोना जेम्स पति जेम्सराम निवासी रिसाई पारा धमतरी, कुलेश्वर पिता लक्ष्मण साहू ग्राम भटगांव, दीलिप्सन पिता जिहुतस्वा रिसाई पारा धमतरी, श्रीमती चांदनी निर्मलकर पति कालीचरण निर्मलकर हाटकेश्वर धमतरी, नेमीचंद साहू पिता अश्वनी साहू बोडरा, चेतन साहू पिता हेमराज साहू लिमतरा उपस्थित हुए और उपरोक्त सभी व्यक्तियों ने ग्राम वासियों के समक्ष ईसाई धर्म में धर्मांतरित होना स्वीकार किया साथ ही श्रीमती सोना जेम्स द्वारा गृह निर्माण कराया जाना स्वीकार किया गया तथा सही-सही जानकारी नहीं देकर गोल-गोल जवाब उपरोक्त सभी व्यक्ति दे रहे थे और ग्राम वासियों के साथ उनका व्यवहार सौहाद्रपूर्ण व उनका जवाब संतोषजनक नहीं था, अवगत होगा कि कृषि भूमि को बिना डायवर्शन के प्लाटिंग कर अवैध कॉलोनी काटकर बिना पंचायत प्रस्ताव या एनओसी के बिजली कनेक्शन लेकर उक्त मकान का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसे ग्रामीणों के हिंदू हित की भावना को चोट पहुंची है जिससे समस्त ग्रामवासी आहत व छुब्ध हैं तथा ग्राम वासियों को आशंका है कि उक्त लोगों द्वारा किसी भी प्रकार की अवैध या फर्जी कार्य करने/आरोप लगाने से नहीं चूकेंगे, जिससे ग्राम की शांति भंग होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। उक्त संबंध में ग्राम वासियों द्वारा आज दिनांक को माननीय विजय शर्मा उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन तथा माननीय टंकराम वर्मा जी प्रभारी मंत्री जिला धमतरी को साथ ही साथ विश्व हिंदी परिषद, बजरंग दल जिला धमतरी को लिखित ज्ञापन समस्त ग्राम वासियों के हस्ताक्षर के साथ दिया गया एवं संबलपुर में हो रहा है अवैध निर्माण अधीन चर्च/ गिरजाघर/प्रार्थना सभा भवन के निर्माण को रोकने की प्रार्थना की गई।
सरपंच संबलपुर ने कहा कि -ग्राम संबलपुर पूर्ण रूप से हिन्दू ग्राम है जहां ईसाई मिशनरियों द्वारा गांव में धर्मान्तरण /मतांतरण करने की साज़िश का अंदेशा है इसलिए बिना अनुमति समाज को धोखे में रखकर मकान बनाने के नाम पर प्रार्थना भवन, चर्च बनाने की तैयारी की जा रही है जिससे गांव में आक्रोश का माहौल है।

 समाजसेवी आनंद स्वरूप मेश्राम ने बताया कि ईसाई मिशनरियों का हमेशा से हिन्दू गांवों में धर्मांतरण करने का साजिश रहा है। और गांव के अंदर शांति व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास रहा है और यही प्रयास सोना जेम्स पति जेम्सराम द्वारा हिन्दू ग्राम संबलपुर में किया जा रहा है जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा।

जिलामंत्री विहिप रामचन्द देवांगन ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल हमेशा से धर्मान्तरण के खिलाफ जंग कर रहा है अब गांव के ग्रामीण इन मिशनरी की साज़िश के खिलाफ खड़े हो रहे हैं । ये विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की सफलता है। यदि प्रशासन ग्राम संबलपुर के अवैध चर्च के निर्माण को ध्वस्त नही करता तो विश्व बजरंग दल बाध्य होगा अपनी कारवाही करने को बाद में कोई अप्रिय घटना तो उसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

anutrickz

"हिंदुत्व टीवी"

@topbharat

TopBharat is one of the leading consumer News websites aimed at helping people understand and Know Latest News in a better way.

GET NOTIFIED OUR CONTENT