-->
Flash News

" हिंदुत्व टीवी में पत्रकारों की टीम 24 घंटे छत्तीसगढ़ समेत देश की बड़ी व महत्वपूर्ण खबरे पोस्ट करती है। हमारे टीम के द्वारा दी जाने वाली सभी खबरें या जानकारियां एक विशेष टीम के द्वारा गहन संसोधन (रिसर्च) के बाद ही पोस्ट की जाती है . .... CALL 9685644537

*मवेशियों से दुर्घटनाओं को रोकने एवं मवेशियों का बेहतर ख्याल रखने शहर के चार गौठानों में अच्छी व्यवस्था रखने सभी एम आई सी सदस्यों ने अधिकारियों को निर्देशित किए*

*मवेशियों से दुर्घटनाओं को रोकने एवं मवेशियों का बेहतर ख्याल रखने शहर के चार गौठानों में अच्छी व्यवस्था रखने सभी एम आई सी सदस्यों ने अधिकारियों को निर्देशित किए*
*शहर विकास हेतु आए थे पांच करोड़ उसको पुन: स्वीकृति के लिए शासन को रिमाइनंदर पत्र भेजने कहे*
*महापौर ने शहर में मूलभूत सुविधाएं बेहतर के लिए जल व्यवस्था,विद्युत व्यवस्था और बारिश पानी निकासी के साथ शहर के तालाबों को भरने की उचित व्यवस्था करने निर्देश जारी*


धमतरी- नगर निगम कार्यालय महापौर कक्ष में मंगलवार को मेयर इन काउंसिल की बैठक हुई। महापौर विजय देवांगन, उपायुक्त पीसी सार्वा,एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,अवैश हाशमी,रूपेश राजपूत,राजेश पांडेय, केंद्र कुमार पेंदरिया, चोवाराम वर्मा,ज्योति वाल्मिकी,और विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में शहर विकास के कई अहम निर्णय लिए गए।इन एजेंडों में चर्चा के उपरांत महापौर एवं एम आई सी सदस्यों ने शहर में मवेशियों से दुर्घटना न हो इस बात का विशेष ख्याल रखते हुए दो कर्मचारी सड़क में बैठे मवेशियों को किनारे ले जाने और शहर के नवागांव वार्ड,गोकुल पुर वार्ड और दानीटोला,रामपुर वार्ड में बने गौठान में उनके रहने खाने पीने की उचित व्यवस्था करने कहे,एवं 
पशु पालको द्वारा मवेशियों को छोड़े जाने पर पशु मालिकों पर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिया गया।.
शहर में मूलभूत सुविधाएं बेहतर रखने जल व्यवस्था, सड़क बत्ती, सफाई की अच्छी व्यवस्था और बारिश के मौसम का विशेष ध्यान रखते हुए जलमग्न एरिया का तत्काल निकासी की व्यवस्था और बारिश पानी को पक्का या कच्चा नाली बनाकर शहर के सभी तालबों को भरने की बेहतर व्यवस्था करने कहे,शहर विकास हेतु शासन द्वारा आए पांच करोड़ आए थे उसे शासन से पुन: स्वीकृति करवाकर शहर हित के कार्यों को जल्द करवाने कहे,रूपेश राजपूत ने निगम में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारी कौन-कौन से विभाग में कार्यरत है और क्या कार्य कर रहे हैं जानकारी लिया गया। राजेश ठाकुर ने निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करने का.। ज्योति वाल्मिकी ने शिवराज ग्रीन के सामने निगम कांम्पलेक्स निमार्ण कार्य को जनहित को देखते हुए जल्द पूरा करने कहा,चोवा राम वर्मा ने बहुमंजिला आवास कार्य को जल्द पूर्ण करने कहा,अवैश हाशमी ने कहा एस टी पी कार्य जल्द पूर्ण करने और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ख्याल रखते जल्द कार्य पूर्ण करने एवं शहर के दो विशाल ओवर हैंड टैंक चालू किए गए हैं उसका लाभ शहर वासियों को बरोबर मिल रहा है कि नही संबंधित क्षेत्र जाकर उसकी जानकारी देवे और नवागांव वार्ड के निर्माणाधीन विशाल ओवर हैंड टैंक को राइजिंग पाईप जोड़वाए और शहर में जहां जहां पाइप लाइन बिछाने का कार्य बचा है उसे जल्द पूर्ण करने शहर में निगम द्वारा जो विकास कार्य हो रहे हैं उन कार्यों में गति लाए और जल्द विकास कार्यों को पूर्ण करने,झुग्गी झोपड़ी स्टेशन पारा वालों के लिए दो सालों से रुके बहुमंजिला आवासों को जल्द पूर्ण करने रेलवे द्वारा पटरी बिछाने वाले है उस एरिया में लगभग चालीस पचास परिवारों रहते हैं उन्हें रेल्वे अधिकारियों द्वारा मौखिक रूप से 15 दिन मे खाली करने कहा गया है उन लोगों के लिए निर्माणधीन बहुमंजिला आवास में लगभग अस्सी आवास बन चुके हैं उसके थोड़े बचे काम पूर्ण कर बिजली पानी और शौचालय की तत्काल व्यवस्था करने बोले महापौर ने भी इस पर जल्द कार्यवाही करने कहे और एजेंडों पर विचार विमर्श कर निर्णय लेकर शहर विकास के प्रति अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए 
◆ राष्ट्रीय राजमार्ग के विद्युत पोलों में स्ट्रीप लाइट के ऊपर जो अवैध रूप से लगाए गए विज्ञापन वोट को हटाया जाए संबंधी तो से 10 हजार से 20 हजार रूपये तक पेनल्टी वसूली लिया जाये।
◆ निजी जमीन घरों में बिना अनुमति के जो विज्ञापन होर्डिंग बोर्ड लगाए हैं उनके ऊपर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया होर्डिंग वह जब से स्थापित है उसे अवधि से राशि निर्धारित शुल्क लिया जाए।
◆ शहर की सुंदरता को खराब किया जाता है तो उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी इस आशय का सूचना बोर्ड प्रमुख चौक चौराहो जैसे रतन बांदा चौक सिहावा चौक घड़ी चौक अंबेडकर चौक अर्जुनी चौक में लगाने निर्देश दिया गया.।
बैठक मे मुख्य रूप से सहायक अभियंता महेंद्र सिंह जगत,परमेश पेंदरिया,उप अभियंता कामता नागेंद्र,कमलेश ठाकुर,लोमश देवांगन,नमिता नागवंशी,कमल देवांगन,मनोज देवांगन,सामर्थ रणसिंग सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।

anutrickz

"हिंदुत्व टीवी"

@topbharat

TopBharat is one of the leading consumer News websites aimed at helping people understand and Know Latest News in a better way.

GET NOTIFIED OUR CONTENT