बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे वीभत्स अत्याचार पर,नेताओं मे चुप्पी !!,
छतीसगढ़/धमतरी -बांग्लादेश में हिंदुओं पर जिस तरह का वीभत्स अत्याचार किया जा रहा है इस संबंध में लगातार टी वी,सोशल मीडिया और अखबारों में खबरें और इसके विजुअल्स प्रकाशित हो रहे हैं,
वही इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान का जो विवादित देश विरोधी बयान आया है जिसमे उन्होंने कहा की भारत मे भी बंगलादेश जैसे माहौल होगा, इस बयान पर पुरे भारत मे आक्रोश का माहौल बन गया है
,जिससे हिंदू समाज में काफी आक्रोश है। लेकिन दुख की बात है कि इस मामले में अभी तक किसी भी हिन्दू संगठन और राजनीतिक पार्टी ने कोई संज्ञान नहीं लिया है ।
जब हिंदुत्व टीवी ने इस मामले में पहल करते हुए स्थानीय पार्टी के जनता प्रतिनिधियों नेताओं और राजनीतिज्ञों का पक्ष लेने की कोशिश की तो वे सभी कन्नी काटते नजर आए। हमने देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के कुछ जनप्रतिनिधियों से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन सभी टाल मटोल और बहाने बाजी कर इस संबंध में आधिकारिक बयान देने से बचते रहे। हालांकि पत्रकारों ने खुलकर अपनी बात रखी लेकिन बांग्लादेश में हो रहे इस घृणित अत्याचार पर स्थानीय नेताओं का मुंह नहीं खुल रहा है । अब इससे क्या संदेश सामने आता है ? यह दर्शक खुद तय करें। हमारा काम था सच्चाई दर्शकों तक पहुंचाना वह हम पूरी प्रतिबद्धता से कर रहे हैं। अब गेंद दर्शकों के पाले में है कि उसे ऐसे राजनेताओं के साथ क्या सुलूक करना चाहिए?