राज्यसभा सांसद महोदय से विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की
एवं श्री सन्दीप अग्रवाल जी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर गम्भीर चिन्ता व्यक्त की और हिन्दुओ के संरक्षण को लेकर सरकार के समक्ष विषय रखने हेतु आग्रह किया।श्री दीपक सिंह ठाकुर ने माननीय सांसद महोदय को राज्य में हो रहे तेजी से धर्मान्तरण को लेकर कठोर कानून लाने हेतु बात रखी और कहा कि झारखंड में पहले अनुसूचित जनजातियों की संख्या 37% थी जो कि 5 वर्षों में घटकर 27% रह गई है, वैसे ही हमारे राज्य में हमारे आदिवासी भाई 33% और हरिजन भाई 11% की संख्या में निवास करते हैं, इनके साथ भी जिलेवार डेमोग्राफिक परिवर्तन आरम्भ हो चुका है, कुछ संस्थाओं द्वारा पंजीकरण की आड़ में लगातार धर्मांतरण का कार्य जारी है, औऱ उन्हें प्रशासनिक संरक्षण संविधान के अनुच्छेद 25 से 28 की उलाहना देकर प्राप्त हो रहा है जबकि धर्म के अंतरण की इजाज़त हमारा संविधान कभी नहीं देता, हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा लगातार प्रभावित हो रही है, इस पर माननीय महोदय ने सदन में विषय रखने की बात कही और पूरे विषय को संगठन द्वारा फ़ाइल बना कर प्रस्तुत करने कहा गया।इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रीमती रंजना साहू जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस, जिलामंत्री अविनाश दुबे ,अभिषेक शर्मा,बजरंग दल के श्री डाकेश्वर साहू एवं जिला पंचायत सदस्य श्री खूबलाल ध्रुव भी उपस्थित थे।