*वीर बलिदानी बलराम ध्रुव के गृह ग्राम भेंडरी में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल धमतरी ने किया अखंड भारत संकल्प दिवस एवम भारत माता की महाआरती*
हमारी यह भारत भूमि सदैव वीर सपूतों की भूमि रही है उनके पराक्रम और साहस के कारण आज हमारी पीढ़ी सुकून से अपने घर में बैठकर अपने परिवार जनों के साथ जीवन यापन कर पा रहे हैं समय-समय पर हमारे भारत के वीर जवानों ने अपने देश और धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दिए हैं। ऐसे ही एक वीर अमर बलिदानी बलराम ध्रुव जिन्होंने अपने देश के लिए अपनी प्राणों की आहुति दी उनके गृह ग्राम में उनके परिवार जनों तथा समाज के प्रभुत्व जनों के साथ मिलकर मां भारती की महाआरती में शामिल होने का शुभ अवसर तथा वीर बलिदानी बलराम ध्रुव के माता एवं परिवार जनों को सम्मानित करने का अमूल्य अवसर विश्व हिंद परिषद बजरंग दल धमतरी को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विहिप विभाग संगठन मंत्री माननीय चंद्रेश सोनी जी कि उपस्थिति में मुख्य वक्ता जिलामंत्री एवं पूर्व सैनिक रामचंद्र देवांगन जी द्वारा अखंड भारत दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस का महत्व तथा भारत की वर्तमान स्थिति में किस प्रकार देश की सीमाओं के साथ-साथ देश की आंतरिक सुरक्षा के मध्य नजर हमारे और आपके परिवार की सुरक्षा किस प्रकार की जाए ताकि बांग्लादेश जैसी स्थितियां हमारे भारत देश में खड़ी होने से पहले प्रत्येक हिंदू अपने लिए लड़ना सीख जाए , हिंदुओ को रोटी कपड़ा मकान और पद प्रतिष्ठा सम्मान से ऊपर उठकर राष्ट्र की सुरक्षा और संगठित हिंदू समाज के निर्माण के लिए संकल्पित कार्य करना होगा।आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा समाज जनों के बीच रखी गई।
कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला धमतरी के विभाग संगठन मंत्री माननीय चंद्रेश सोनाने जी, जिलामंत्री श्री रामचंद देवांगन जी, जिला सहमंत्री श्री दीपक सोनी जी, जिला संयोजक रवि कुमार साहू, जिला सत्संग प्रमुख भागीरथी सोनकर जी, जिला विशेष संपर्क प्रमुख इन्द्रकुमार निखिल, जिला प्रचार प्रमुख योगेन्द्र साहू जी की उपस्थिति में अधिवक्ता छबीलाल साहू, व्याख्याता राजू साहू, अर्चक पुरोहित रूपेश सोनी ग्राम पंचायत भेंडरी के सरपंच, प्रीत देवांगन, साहू समाज अध्यक्ष, ग्रामीण अध्यक्ष बलिदानी बलराम ध्रुव के माता जी के साथ परिवारजन बजरंग दल भेंडरी के पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ गांव के सभी वरिष्ठ एवं प्रभुत्व जन शामिल हुए।
🙏🏻🚩 *जय श्री राम* 🚩🙏🏻