*विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल धमतरी ने गुरुकुल में मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह*
इस वर्ष सम्पूर्ण भारतवर्ष हर्षोल्लास के साथ अपना 78 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, इसी क्रम में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल जिला धमतरी ने चतुर्भुज सिरकट्टी धाम आश्रम कूटेना में स्थिति गुरुकुल आवासी विद्यालय में आमंत्रण स्वीकार कर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए, जंहा महामंडलेश्वर महंत संत गोवर्धन शरण व्यास जी महाराज के पावन सानिध्य में विभाग संगठन मंत्री चन्द्रेश सोनाने जी तथा विहिप बजरंग दल जिला धमतरी के पाधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर गुरुकुल के बच्चों के साथ आचार्य जन एवं आश्रम के समस्त वरिष्ठ एवं सम्मानीय संतों की उपस्थिति रही। जिलामंत्री एवम पूर्व सैनिक श्री रामचंद देवांगन ने समस्त देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी तथा अपने उद्बोधन में उन्होंने आज के हालत में गुरुकुल शिक्षा प्रणाली के महत्व वर्णन करते हुए आश्रम के गुरुजनों को उनके कार्य के लिए नमन किया और कहा कि इस वर्ष भारत में अपना स्वतन्त्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है लेकिन पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदू की हालत बहुत गंभीर है दुनिया में कही भी हिंदू है सब हमारे भाई है उनके लिए भारत के सभी हिन्दुओं को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा और भारत में बसे बांग्लादेशी आतंकी मुस्लिम रोहिंग्या जो भारत में घुसपैठ करके घुसे है उन्हे बाहर करने के लिए अभियान चलाना होगा। भारत के हिंदुओ के खिलाफ साजिश करने वाले गद्दारों को चिन्हित कर देश से भगाना आवश्यक हो चुका है हिंदुओ को अपनी सुरक्षा स्वयं करनी होगी उसकी तैयारी हर हिंदू के घर से की जानी चाहिए।। पहली जरूरत हिंदुओ की सुरक्षा है बाकी सब बाद में। हिंदुओ को हिंदू राष्ट्र की मांग के लिए आंदोलन करना होगा हिंदू राष्ट्र हिंदुओ का अधिकार है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विभाग संगठन मंत्री माननीय चंद्रेश सोनाने जी, मुख्य वक्ता के रूप में विहिप जिलामंत्री श्री रामचंद देवांगन जी, जिला सहमंत्री श्री दीपक सोनी जी, जिला संयोजक रवि कुमार साहू जी, जिला विशेष संपर्क प्रमुख इन्द्रकुमार निखिल, जिला प्रचार प्रमुख योगेन्द्र साहू जी, गरियाबंद जिला सुरक्षा प्रमुख कुणाल साहू, छूरा प्रखंड संयोजक लक्की साहू,धर्मप्रचार प्रसार प्रमुख अरुण साहू, ओमी साहू, चंद्रकांत साहू, दुर्गेश साहू, खिलावन, राकेश तिवारी आदि कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
🚩🙏🏻 *जय जय श्रीराम* 🙏🏻🚩