*छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन धमतरी जिला इकाई की वर्चुअल बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय ।*
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन धमतरी जिला इकाई की वर्चुअल बैठक डॉ भूषण लाल चंद्राकार के अध्यक्षता में एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष देवनाथ साहु प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेंद्र पारीक के विशेष उपस्थिति में दिनांक 23/09/2024 को सम्पन्न हुई। बैठक में विशेष रूप से- *समयमान एवं क्रमोन्नति वेतनमान, एवं संघ के सदस्यता अभियान की समीक्षा* इन दो महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में तय की गई कि श्रीमती सोना साहू के प्रकरण को आधार मानकर आवेदन प्रस्तुत किया जाना है। बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि समयमान एवं क्रमोन्नत वेतनमान के लिए आवेदन 25 पेज के साथ संपूर्ण प्रूफ के रूप में तीन अलग-अलग प्रतियों में ब्लॉक स्तर पर 25 सितंबर2024 बुधवार को एवं जिला स्तर पर 26 सितंबर गुरुवार को 3:00 बजे एक साथ इकट्ठे होकर आवेदन प्रस्तुत किया जाना है। बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष देवनाथ साहु ने समयमान एवं क्रमोन्नत वेतनमान पर विशेष प्रकाश डालते हुए संबोधित किया कि जो भी शिक्षक अपनी किसी एक पद पर 10 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके वह अपना आवेदन अवश्य प्रस्तुत करें।एवं पावती प्राप्त करें।यह पावती हमारे लिए आधार बनेगा। बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेंद्र पारीक ने अपनी बात रखी कि हमें इस कार्य को एक जुटता के साथ मिशन के रूप में लेना है एवं धैर्य पूर्वक यह लड़ाई लड़ना है ।हो सकता है इसमें समय लगे। बैठक में सभी ब्लॉक अध्यक्षों ने भी अपने विचार रखें जिसमें धमतरी ब्लॉक अध्यक्ष गेवाराम नेताम, नगरी ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र कौशल ने इन मुद्दों के अतिरिक्त प्रधान पाठक पदोन्नति एवं सेवापुस्तिका संधारण को भी विशेष प्राथमिकता देने की बात कही ।कुरूद ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश कुमार साहू ने परीक्षा अनुमति हेतू ध्यान आकृष्ट कराया।
जिलाध्यक्ष डॉ भूषण लाल चंद्राकार ने कहा इन स्थानीय मुद्दों पर जिला स्तर के अधिकारियों के साथ ज्ञापन व चर्चा करके शीघ्र निराकरण हेतु प्रयास किया जाएगा । सदस्यता अभियान पर भी उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की कि इस बार सभी पदाधिकारी की सहायता से सदस्यता अभियान बहुत अच्छी प्रगति पर है एवं कहा कि 5 अक्टूबर तक सदस्यता अभियान संपन्न कराया जाए।
बैठक में उत्तम साहू, टीकम सिन्हा ,कैलाश प्रसाद साहू ने भी अपने विचार रखे।
वर्चुअल बैठक का संचालन जिला सचिव बलराम तारम ने किया।
बैठक में जिला अध्यक्ष डॉक्टर भूषण लाल चंद्राकार ,प्रांतीय उपाध्यक्ष देवनाथ साहु, प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेंद्र पारीक ,जिला सचिव बलराम तारम , जिला महासचिव कैलाश प्रसाद साहू, राहुल नेताम, धमतरी ब्लॉक अध्यक्ष गेवाराम नेताम, नगरी ब्लाक अध्यक्ष शैलेंद्र कौशल, कुरूद ब्लाक अध्यक्ष दिनेश कुमार साहू, उत्तम साहू टीकम सिन्हा, कैलाश सोन, रामप्रसाद नाग, खूब लाल साहू, भगवती प्रसाद सोनी, शीतल नायक, शिप्रा शर्मा, सुधा निषाद ,रोहिणी सहारे ,अन्नपूर्णा साहू ,लोकेश सोम, लोमस साहू ,एम के सोरी, मुरारी साहू, नवीन बागडे, प्रेमलाल मरकाम ,राजेश पटेल, रविकांत पाल ,रविराज मरकाम, डी के साहू, आदि शिक्षक एवं पदाधिकारी का सक्रिय रूप से शामिल हुए।
*आपका*
*डॉक्टर भूषण लाल चंद्राकार*
*जिला अध्यक्ष*
*छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन*
*जिला धमतरी*
*(छत्तीसगढ़)*