*छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक संघ *कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न, सुनील कौशिक बने प्रांताध्यक्ष**
बिलासपुरः- छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी का आज चुनाव संपन्न हुआ जिसमें श्री सुनील कौशिक को सर्वसम्मति से प्रांताध्यक्ष चुना गया । छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक संघ के प्रांतीय बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 7 अक्टूबर 2024 को स्थानीय शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल राजेंद्रनगर, नेहरू चौक बिलासपुर में सभी स्तर प्रांतीय, संभागीय, जिला, तहसील एवं विकासखंडों व महिला प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी की बैठक संपन्न हुआ जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों मानपुर-चौकी, खैरागढ-छुईखदान, राजनंदगांव , सक्ति , जीपीएस, कोरबा, मुंगेली, बिलासपुर आदि जिले से
छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक संघ के अध्यक्षों ,उपाध्यक्षों,सचिव संभाग के कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति में प्रांतीय कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें श्री सुनील कौशिक को प्रांतीय अध्यक्ष एवं संरक्षक पूर्व प्रांताध्यक्ष श्री विश्राम निर्मलकर को चुना गया । प्रदेश कार्यकारिणी में श्री सुनील कौशिक प्रांताध्यक्ष, श्री राम नारायण सिंह बघेल राजनांदगांव कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष, श्री काशीराम रजक प्रांतीय महामंत्री, श्री सत्यदेव वर्मा रायपुर उपप्रांताध्यक्ष, श्रीमती आशा लता चौहान बिलासपुर उपप्रांताध्यक्ष, श्री जितेंद्र कनौजे रायपुर कोषाध्यक्ष, श्री अजय श्रीवास्तव राजनांदगांव प्रांतीय मंत्री, श्रीमती चंद्रकला शर्मा बिलासपुर प्रांतीय मंत्री, श्री अजय श्रीवास्तव छुईखदान प्रांतीय मंत्री, श्री दीपक सिंह ठाकुर धमतरी प्रांतीय मंत्री , श्री भूपेंद्रधर दीवान बिलासपुर कार्यालय मंत्री , श्री बलराम पांडेय प्रांतीय प्रवक्ता के रूप में तथा समस्त संभागीय एवं जिला अध्यक्ष कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किए गए ।