*विद्या भारती द्वारा आयोजित क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता भाठापारा बलौदाबाजार मे सरस्वती शिशु मंदिर छाती की बहन कबड्डी दल ने ग्राम भारती छग प्रांत का प्रतिनिधित्व
।प्रतियोगिता मे बहनो ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया उपविजेता रही*
करते हुए उपविजेता रही।बहनो के इस उपलब्धि पर छग प्रांतीय पदाधिकारी सहसचिव श्री सुदामा राम साहू प्रांत प्रमुख श्री संतोष निषाद जी ग्राम भारती जिला धमतरी के अध्यक्ष ललित सिन्हा सहसचिव टोमन साहू कोषाध्यक्ष नेमसिग सिन्हा परदेशी निषाद पोखन साहू जिला सचिव जितेन्द यदु जिलासमन्वयक थान सिह साहू विद्यालय अध्यक्ष चैतराम साहू सचिव नरेन्द साहू उपाध्यक्ष दानेश्वरी यादव सदस्यगण समाजसेवी मोहन साहू , भेदु साहु, आनंद स्वरूप, धमतरी राकेश साहू धमतरी प्रधानाचार्य ओंकार साहू आचार्य गण भीमराम साहू गुणेश हिरवाणी भुनेश्वर कामता हुमन लाल तुकेश्वर फूटान दीदी गण कृति अनिता प्रतिभा अंकिता आशकुमारी नम्रता दानेश्वरी नैन्सी खुशी छाटा ने बहनो को बधाई व शुभकामनाऐ दी है। उपविजेता कबड्डी दल मे कुसुम पल्लवी चन्दाकर वर्षा साहू वर्षा यादव परिधि साहू डामनी कंवर लुकेश्वरी लीना धीवर चांदनी बंजारे शामिल रही ।बहनो के इस उपलब्धि मे स्वयं का विशेष मेहन्नत व उनके मार्गदर्शक (कोच) तुकेश्वर फूटान का विशेष परिश्रम रहा है । सभी बधाई कर्ताओ ने आगे भी इसी तरह का प्रयास करते रहै और गांव जिला प्रांत को गौरव प्रदान करते रहे ऐसा बहनो के प्रति अपेक्षा व्यक्त किए।