*मरार पटेल समाज छ.ग युवा प्रकोष्ठ का हुआ विस्तार रीढ़ के समान युवा लेंगे भागीदारी नए सोच विचार नई दिशा प्रदान करेंगे आज के युवा*
"दुर्ग जिलें कें धमधा में सम्पन्न हुआ शाकम्भरी महोत्सव व प्रदेशस्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन"
'दुर्ग सांसद विजय बघेल रहें कार्यक्रम क़े मुख्य अतिथि'
*धमतरी* :- 17 नवम्बर कों मरार पटेल समाज छ.ग प्रदेश स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन दुर्ग जिलें क़े धमधा नगर में आयोजित हुआ , जहाँ पर प्रदेश भर के सामाजिक जन भारी संख्या में सम्मिलित हुए , विवाह योग्य युवक युवती ने परिचय दिया और प्रदेश स्तरीय युवा प्रकोष्ठ का विस्तार करके शपथ समोराह सम्पन्न हुआ ,इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग सांसद विजय बघेल , अति विशिष्ट अतिथि दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर अहिवारा विधायक डोमन लाल प्रदेश संयोजक राजेन्द्र पटेल प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष व प्रदेशाध्यक्ष सुनील पटेल के अध्यक्षता में युवक युवती परिचय माला पुस्तिका का विमोचन किया गया वही युवा प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष रितेश पटेल व जितेन्द्र पटेल प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने प्रदेश पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों की नियुक्ति कर अपनी कार्यकारणी का विस्तार किया