*विधायक ओंकार साहू ने दी जिलावासियों को नव वर्ष की बधाई* धमतरी विधायक ओंकार साहू ने जिलावासियों को नववर्ष *2025* के आगमन पर हार्दिक बधाई दी
उन्होंने कहा कि नया वर्ष समाज के हर वर्ग के लिए सुखमय और फलदायी हो। यह वर्ष सभी के लिए विकास और बुलंदियों का नया सवेरा लेकर आए। सभी के परिवारों में सुख-शांति का वास हो। उन्होंने कहा नए वर्ष में विकास और प्रगति के कार्य में जनता के सहयोग से और भी तेजी लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि नए वर्ष में समाज के हर वर्ग को चाहिए कि वे विकास के हर क्षेत्र में नए अध्यायों का सूत्रपात करने के लिए अपना हमेशा की तरह सहयोग करें।