-->
Flash News

" हिंदुत्व टीवी में पत्रकारों की टीम 24 घंटे छत्तीसगढ़ समेत देश की बड़ी व महत्वपूर्ण खबरे पोस्ट करती है। हमारे टीम के द्वारा दी जाने वाली सभी खबरें या जानकारियां एक विशेष टीम के द्वारा गहन संसोधन (रिसर्च) के बाद ही पोस्ट की जाती है . .... CALL 9685644537

*धमतरी विधायक ओंकार साहू ने क्षेत्र वासियों को लोकतंत्र के मंदिर विधानसभा सत्र का कराया - भ्रमन*

*धमतरी विधायक ओंकार साहू ने क्षेत्र वासियों को लोकतंत्र के मंदिर विधानसभा सत्र का कराया - भ्रमन* 
 धमतरी विधायक ओंकार साहू नें क्षेत्र वासियों को शीतलकालीन सत्र के दौरान विधानसभा परिसर का भ्रमण कराया इस दौरान उन्होंने सत्य और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपति महात्मा गांधी के 15 फिट प्रतिमा का चरण स्पर्श कर क्षेत्र वासियों के साथ सामूहिक फोटो लेकर अन्य क्षेत्र के सामानीय विधायकों से मुलाकात कराया तत्पश्चात विधायक जी ने क्षेत्र वासियों को विधानसभा सभा सत्र कि शीतकालीन कार्यवाही देखने के लिए दर्शक दीर्घा में प्रवेश कराये इस दौरान सदन में राज्य के विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई सत्र के दौरान विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच तीखी नोक-झोंक भी देखने को मिली | इस बीच धमतरी विधायक ओंकार साहू नें जिले में अवैध खनन का मुद्दा भी उठाया | साथ में पूर्व कैबिनेट मंत्री क़वाशी लखमा और उमेश पटेल जी नें सरकार को घेरते हुए कहा किसानो को ₹3217 प्रति क्विंटल कि दर से समर्थन मूल्य और अंतर की राशि का भुगतान एकमुस्त करना चाहिए | क्योंकि इसे बीजेपी नें घोषणा पत्र में शामिल किया था | साथ में पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री अनीला भेड़िया नें वित्त मंत्री ओ . पी.चौधरी से बीजेपी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा भाजपा सरकार महिलाओं को ₹500 में सिलेंडर कब देगी इस दौरान इस प्रश्न के उत्तर में ओपी चौधरी नें कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया | इस दौरान दर्शक दीर्घा में गोविंद साहू जिला पंचायत सदस्य सभापति , अमरदीप साहू पूर्व जिला पंचायत सदस्य , एमन साहू विधायक प्रतिनिधि नगर पंचायत आमदी , व्यास नारायण निषाद पार्षद, संजीव साहू , घनानंद साहू , मानक साहू, ज्योतिष विश्वास,मुकेश साहू ,यशवंत साहू, घुरऊं सोनवानी,हेमंत साहू,रणजीत साहू, गुरही राम साहू , बालमकुंद साहू , धर्मेंद्र पटेल , होरीलाल साहू , सनत साहू खिलेन्द्र साहू प्रमोद साहू,निलेश ध्रुव,कुलदीप साहू,विक्की देशमुख,नारद साह, क्रृपा राम नेताम , योगेश्वर साहू साथ में अन्य लोग उपस्थित रहें 

anutrickz

"हिंदुत्व टीवी"

@topbharat

TopBharat is one of the leading consumer News websites aimed at helping people understand and Know Latest News in a better way.

GET NOTIFIED OUR CONTENT