-->
Flash News

" हिंदुत्व टीवी में पत्रकारों की टीम 24 घंटे छत्तीसगढ़ समेत देश की बड़ी व महत्वपूर्ण खबरे पोस्ट करती है। हमारे टीम के द्वारा दी जाने वाली सभी खबरें या जानकारियां एक विशेष टीम के द्वारा गहन संसोधन (रिसर्च) के बाद ही पोस्ट की जाती है . .... CALL 9685644537

*धमतरी पुलिस मगरलोड थाना द्वारा ग्राम सरगी घोरबोरी तालाब के पास जंगल में जुआ ताश खेल रहे 08 जुआरियों के विरुद्ध किया गया वैधानिक कार्यवाही*



*धमतरी पुलिस मगरलोड थाना द्वारा ग्राम सरगी घोरबोरी तालाब के पास जंगल में जुआ ताश खेल रहे 08 जुआरियों के विरुद्ध किया गया वैधानिक कार्यवाही*
*जुआरियों से 23,430/- रुपए नगद एवं 09 नग मोबाईल कीमती 52200/-रूपये जुमला 75,630/-रुपये, 52 पत्ती ताश जप्त कर,थाना मगरलोड द्वारा धारा 3(2)जुआ एक्ट के तहत की गई कार्यवाही*
 
*धमतरी पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर जुआरियों के विरुद्ध की जा रही है वैधानिक कार्यवाही*

*संक्षिप्त विवरण*-: थाना मगरलोड को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम सरगी घोरबोरी तालाब के पास जंगल में ताश जुआ खेल रहे की सूचना पर तत्काल मगरलोड पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये जगह ग्राम सरगी घोरबोरी तालाब के पास जंगल में जाकर घेराबंदी कर पकड़ा गया जो की आम जगह में रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर 08 जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 23,430/- रू एवं 09 नग मोबाईल कीमती 52,200/- रुपये जुमला 75,630/- रूपये एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना मगरलोड में अप.क्र. 05/25 धारा 03(2) छ.ग.जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
*जुआरियों का नाम*-: 
*(01)* चमन साहू पिता खेमूराम साहू उम्र 24 वर्ष सा० चर्रा कुरूद
 *(02)* वेंकटेश कदम पिता स्व साव्या कदम उम्र 36 वर्ष सा० कुरूद, 
*(03)* वुधारूरामसाहू पिता स्व सुखदेव राम साहू उम्र 55 वर्ष सा० संजय नगर कुरूद, 
*(04)* मनोहर चंद्राकर पिता स्व वल्दू चंद्राकर उम्र 35 वर्ष सा० झूरा नवागांव, 
*(05)* एवन कुमार महिलांगे पिता विरूराम महिलांगे उम्र 26 वर्ष सा० चर्रा थाना कुरूद, 
*(06)* दिलीप कुमार साहू पिता शिवराम साहू उम्र 32 वर्ष सा० गोकुलपुर वार्ड क्रं० 36 धमतरी, 
*(07)* नवीन कुमार साहू पिता स्व मदनलाल साहू उम्र 39 वर्ष सा० कुरूद, 
*(08)* रामदयाल साहू पिता खिलावन साहू उम्र 40 वर्ष सा० दर्री थाना अर्जुनी जिला धमतरी (छ.ग.)

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मगरलोड निरीक्षक राजेश जगत सउनि.धनीराम नेताम,आर.कुनाल साहू, धर्मेंद्र साहू,कमल धृतलहरे, गोविन्दा,कीर्तन सोनकर, किशन सोनकर,राजेंद्र कत्लम प्रफुल रात्रे,गजेन्द्र साहू,अजय गिरि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

anutrickz

"हिंदुत्व टीवी"

@topbharat

TopBharat is one of the leading consumer News websites aimed at helping people understand and Know Latest News in a better way.

GET NOTIFIED OUR CONTENT