-->

*लोक प्रयाग महोत्सव सेल में दो लड़को को चोरी करने से मना करने पर प्रार्थी पर चाकू से हमला करने वाले दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने किया तत्काल गिरफ्तार*


*लोक प्रयाग महोत्सव सेल में दो लड़को को चोरी करने से मना करने पर प्रार्थी पर चाकू से हमला करने वाले दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने किया तत्काल गिरफ्तार*
▪️ *आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में धारा 307,296,115(2), 351 (3).3. (5), बीएनएस. एवं धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत किया गया अपराध पंजीबद्ध*

 *संक्षिप्त विवरण*-: प्रार्थी सनबीर पाल पिता रामबाबू पाल उम्र 27 वर्ष सा० रामनगर कालोनी पुरदिल नगर थाना सिंकदर राउं जिला हाथरस उत्तरप्रदेश द्वारा दिनांक 29.01.25 को शाम 6:00 बजे करीब लोक प्रयाग महोत्सव सेल में अपने लगाये प्रदर्शनी में देखरेख कर रहा था किचन वियर स्टॉल के पास था कि उसी समय दो लडके जो एक दूसरे का नाम देव यादव और धरमू यादव ले रहे थे जो किचन वियर स्टॉल में रखे सामान को चुपके से चोरी कर अपने अपने जेब में रख रहे थे जिसे देखकर चोरी करने से मना किया तो दोनो चोरी कर रखे सामान को वापस चिकन वियर स्टॉल में फेंक कर दोनो एक राय होकर प्रार्थी को मां बहन की अश्लील गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देकर अपने-अपने पास में रखे बडे चाकूओं से मारने से प्रार्थी को बायी छोटी उंगली एवं बायें जांघ के पास चोट आकर खुन निकलने की प्रार्थी के रिपोर्ट पर तत्काल अपराध दर्ज किया गया। 

विवेचना के दौरान घटना स्थल निरीक्षण एवं गवाहों के कथन के आधार पर आरोपीगणों का पता तलाश दौरान मिलने पर कड़ाई से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार कर घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू को लाकर पेश करने पर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया,आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अप.क्र. 27/25 धारा 307,296,115(2), 351 (3).3. (5), बीएनएस. एवं 
धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगण देव यादव पिता बलदेव यादव एवं खलेन्द्र उर्फ धर्मेन्द्र यादव पिता गोपी यादव दोनों को विधिवत गिरप्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

*आरोपीगण का नाम*-:
*(01)* देव यादव पिता बलदेव यादव उम्र 24 वर्ष सा०
 रिसाईपारा पश्चिम वार्ड नं. 16 धमतरी थाना सिटी कोतवाली धमतरी,जिला धमतरी,(छ.ग.)
*(02)* खिलेन्द्र उर्फ धर्मेन्द्र यादव पिता गोपी यादव उम्र 24 वर्ष सा० रिसाईपारा पश्चिम वार्ड नं. 16 धमतरी थाना सिटी कोतवाली धमतरी,जिला धमतरी(छ.ग.)

उक्त कार्यवाही थाना सिटी कोतवाली से उनि.लक्ष्मीकांत शुक्ला, सउनि. हेमंत ध्रुव, प्रआर.हरिशंकर सिन्हा,आर.चंदर जमदार, मुकेश सिन्हा,डायमंड यादव का विशेष योगदान रहा।