*नगरीय निकाय चुनाव के अंतर्गत धमतरी के सभी वार्डों में चलाया जायेगा ईवीएम मशीन को लेकर जागरूकता अभियान*
*निगम कार्यालय में भी होगा प्रतिदिन ई.व्ही.एम मशीन का प्रदर्शन*
धमतरी/ नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत वार्डो में मतदाता जागरूकता अभियान चलाने की दृष्टिकोण से नगर पालिक निगम धमतरी क्षेत्रांतर्गत स्थित प्रत्येक वार्ड में ई.व्ही.एम मशीन का प्रदर्शन किया जा रहा है, जिससे मतदाताओं को ई.वी.एम.मशीन के संबंध में संपूर्ण जानकारी एवं जागरूकता प्रदान की जा सके। जिसके लिए नोडल अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह जगत कार्यपालन अभियंता मो. 8719077266 एवं सहायक नोडल अधिकारी सुश्री प्रकृति जगताप सहायक अभियंता मो. 8103763049 को नियुक्त किया गया है एवं दिनांक 01.02.2025 से 09.02.2025 तक नगर निगम मुख्य कार्यालय में ई.व्ही.एम. मशीन के प्रतिदिन प्रदर्शन कार्य के लिए खिलेश्वर साहू स.रा.नि.एवं सहयोगी टकेश्वर साहू को नियुक्त किया गया है
तथा अधिकारी/ कर्मचारियों को सभी वार्डो मे ई.व्ही.एम मशीन के प्रदर्शन के लिए ड्यूटी लगाई गई है । ई.व्ही.एम मशीन प्रदर्शन का समय सुबह 10:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगा।
*01/02/25* हटकेशर वार्ड नागदेव मंदिर के पास ,शीतला पारा वार्ड तूफान चौक के पास नया सामुदायिक भवन , लालबगीचा वार्ड तूफान चौक के पास नया सामुदायिक भवन , स.व.भाई पटेल वार्ड शीतला तालाब के पास सामुदायिक भवन,
*02/02/25* बठेना वार्ड जेल रोड के पास रंगमंच ,महंतघासीदास वार्ड बनिया तालाब स्थिति सामुदायिक भवन मे , नवागांव वार्ड उमंग चौक के पास रंगमंच , मकेश्वर वार्ड आडीटोरियम के पास सामुदायिक भवन मे,
*03/02/25* श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड उमंग चौक के पास रंगमंच , औद्योगिक वार्ड डबरापारा स्कूल में, आमापारा वार्ड सिंधी धर्मशाला, दानीटोला वार्ड अटल आवास परिसर,
*04/02/25* गोकुलपुर वार्ड सत्संग भवन में सदर दक्षिण वार्ड रानी बगीचा के पास रंगमंच, बांसपारा वार्ड नंदी चौक के पास, पोस्ट ऑफिस वार्ड साई मंदिर के सामने,
*05/02/25* मोटर स्टैंड वार्ड महिला समाज भगवान गुरुद्वारा के पास, रिसाईपारा पूर्व कोडुमल धर्मशाला हनुमान मंदिर के पास, रामसागर पारा रिसाई माता मंदिर ऊपर सामुदायिक भवन, सुभाष नगर वार्ड नागदेव मंदिर के पास सामुदायिक भवन,
*06/02/25* साल्हेवार पारा जैतखाम रंगमंच, बनियापारा वार्ड पुराना फायर ब्रिगेड परिसर, सदर उत्तर वार्ड नवीन आंगनबाड़ी केंद्र , विंध्यवासिनी वार्ड पानी टंकी नंबर04 के पास रंगमंच,
*07/02/25* महात्मा गांधी वार्ड दुर्गा मंदिर रंगमंच,महिमा सागर वार्ड शीतला मंदिर परिसर, रामपुर वार्ड मूकबधित स्कूल गौरा चौराहा के पास , मराठा पारा वार्ड मराठा मंगल भवन के पास,
*08/02/25* सुंदरगंज वार्ड नूतन स्कूल परिसर, नयापारा वार्ड म्युनिसिपल स्कूल के पीछे सामुदायिक भवन, ब्राह्मण पारा वार्ड कुम्हार समाज भवन ,कोष्टा पारा वार्ड नंदी चौक के पास सामुदायिक भवन,
*09/02/25* जालमपुर वार्ड जालमपुरी स्कूल ,टिकरापारा वार्ड खपरी तालाब सामुदायिक भवन ,अंबेडकर वार्ड इंडोर स्टेडियम परिसर, सोरिद वार्ड राधा कृष्ण मंदिर शांति चौक के पास, जोधापुर वार्ड जोधापुर कॉलेज रोड रंगमंच,स्वामी विवेकानंद वार्ड हरदिया साहू समाज भवन, डाक बंगला वार्ड गौरा चौराहा के सामने चबूतरा, रिसाईपारा पश्चिमी वार्ड म्युनिसिपल स्कूल परिसर में प्रदर्शन होगा। इसके लिए मास्टर ट्रेनर द्वारा निगम के अधिकारियों को आज ट्रेनिंग दे दी गई है।