*विधायक ओंकार साहू नें ग्राम खारेंगा के बाजार चौक में टीन सेड निर्माण का किया - भूमिपूजन*
धमतरी विधायक ओंकार साहू नें क्षेत्रीय दौरा कार्यक्रम के दौरान ग्राम खारेंगा के बहुप्रतीक्षित मांग स्वीकारते हुए ग्राम के बाजार चौक में विधि विधान के साथ भूमिपूजन किया | तत्पश्चात उन्होंने ग्राम खरेंगा निवासी जवान केशव डाहरे का BSF में चयनित होने पर उनके निवास स्थान पहुंच कर बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया। विधायक ओंकार साहू नें कहा ग्राम के ह्रदय स्थल में टीन शेड निर्माण से यहां पर सभी प्रकार के धार्मिक, सामाजिक,नुक्कड़ सभा ,सांस्कृतिक कार्यक्रम सुचारु रूप से सम्पन्न होंगे उन्होंने कहा हम जनप्रतिनिधि जनता के सेवा के लिए बनाये जाते हैं आने वाले समय में खरेंगा के और भी बहुत सारे मांग हैं जिसे हम क्रमबद्ध रूप से पूरा करेंगे |इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से धमतरी विधायक ओंकार साहू , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम साहू , रामखिलावन साहू , राजेंद्र साहू , सोहन चक्रधारी , ओंकार साहू , प्रकाश साहू , देवनारायण साहू , कृष्णा साहू , राजेंद्र भारती, गोविंदा सर्वा, पुनु यादव , संतोष यादव , हरिओम साहू , किशोर साहू , किशोर साहू , मिथिलेश विश्वकर्मा, पुष्पा साहू पूर्णिमा निषाद , रीना साहू , गीता ध्रुव , शिवबाती बारले,डोमेश्वरी साहू , ललित साहू , द्रोपती साहू , बिंदु चक्रधारी , त्रिवेणी चक्रधारी साथ में बड़ी संख्या में ग्राम वासियों की उपस्थिति रही |