*धमतरी विधायक ओंकार साहू विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर के गांव माडवापथरा बरपानी के लोगों से मिलने पहुचकर गांव कि सुविधा बढ़ाने का दिया - भरोसा*
आज धमतरी विधायक ओंकार साहू क्षेत्रीय दौरा कार्यक्रम के दौरान जनता के प्रति लगाओ को प्रदर्शित करते हुए धमतरी विधानसभा के अंतिम छोर के गांव मारवापथरा - बरपानी पहुंचे | यहां पर विकास की बुनियादी सुविधाओं की कमी देखने को मिली | बरपानी के ग्रामीणों ने बताया कि विधायक ओंकार साहू के पहले बरपानी में एक भी सीटिंग विधायक नहीं पहुंचे थे | इसलिए वहां के लोगों ने विधायक ओंकार साहू जोशीला स्वागत किया और उन्हें अपने बीच पाकर उत्साहित नजर आए | ग्रामीणों नें विधायक जी के समक्ष अपने ग्राम के विभिन्न समस्याओ को रखा विधायक नें ग्रामीणों कि मांग को सहज स्वीकारते हुए आगामी बजट में सामुदायिक भवन निर्माण करने की घोषणा की और अन्य कामों को भी पूरा करने का आश्वासन दिया | मौके पर क्षेत्र के जनपद सदस्या श्रीमती अनुपमा साहू , गौतम मण्डवी उपसरपंच , सरपंच पति भोज साहू , बृजभूषण , तोगु साहू यूथ कांग्रेस , धर्मेंद्र पटेल एनएसयूआइ , शिवनारायण, हिरदेश्वर कुंजाम , कुशल चेतन सलाम , ईश्वर लाल , चुनुराम साथ में बड़ी संख्या में मातृ शक्ति व ग्राम वासी उपस्थित रहें |