-->
Flash News

" हिंदुत्व टीवी में पत्रकारों की टीम 24 घंटे छत्तीसगढ़ समेत देश की बड़ी व महत्वपूर्ण खबरे पोस्ट करती है। हमारे टीम के द्वारा दी जाने वाली सभी खबरें या जानकारियां एक विशेष टीम के द्वारा गहन संसोधन (रिसर्च) के बाद ही पोस्ट की जाती है . .... CALL 9685644537

*कल गंगरेल घुमने आये पर्यटकों को यातायात नियमों के प्रति यातायात जागरूकता रथ के माध्यम से किया गया जागरूक*



*कल गंगरेल घुमने आये पर्यटकों को यातायात नियमों के प्रति यातायात जागरूकता रथ के माध्यम से किया गया जागरूक*
*गंगरेल पर्यटन स्थल घुमने आये 2000 से भी अधिक पर्यटकों को यातायात नियमों से संबंधित पाम्पलेट वितरण कर किया गया जागरूक*

सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार 35 वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। 

जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशानुसार, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मणीशंकर के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा व स्वस्थ शरीर रखे स्वस्थ मन, स्वस्थ मन रखे सुरक्षित जन के उद्देश्य को सार्थक करने के लिए यातायात जागरूकता अभियान के पॉचवें दिन आमजनों को यातायात नियमों का पालन करने व सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए आर. गणपत डिंडोलकर यातायात जागरूकता रथ के साथ पर्यटन स्थल गंगरेल में पहुंचकर पर्यटन स्थल घुमने आये 2000 से भी अधिक पर्यटकों को यातायात नियमों से संबंधित पाम्पलेट वितरण करते हुए बताया गया कि मालयान वाहन में सफर नही चलना चाहिये, मालयान वाहनों में बैठने की जगह अधिक नही होती है जिससे लोग वाहन में खड़े और लटक कर सफर करते है, जिस कारण से सड़क दुर्घटना होने की स्थिति में सबसे अधिक नुकसान होता है। 
सफर को सुरक्षित और आंनदमय बनाने के लिए बंद वाहनों में ही सफर करना चाहियें।
 दो पाहिया वाहन में बिना हेलमेट व तीन सवारी नही चलना चाहियें, निर्धारित गति से वाहन चलाना चाहियें, नाबालिकों को वाहन चलाने नही देना चाहियें, शबरा या अन्य कोई भी नशा पान कर वाहन नही चलाना चाहियें कैसे आपकी एक छोटी सी गलती आपकी और दुसरों के जीवन को संकट में ला सकती है बताया गया। साथ ही यातायात जागरूकता रथ में पीए सिस्टम से पर्यटको व शहर के आमजानों को रेडियों जींगल के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी देकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।

anutrickz

"हिंदुत्व टीवी"

@topbharat

TopBharat is one of the leading consumer News websites aimed at helping people understand and Know Latest News in a better way.

GET NOTIFIED OUR CONTENT