-->
Flash News

" हिंदुत्व टीवी में पत्रकारों की टीम 24 घंटे छत्तीसगढ़ समेत देश की बड़ी व महत्वपूर्ण खबरे पोस्ट करती है। हमारे टीम के द्वारा दी जाने वाली सभी खबरें या जानकारियां एक विशेष टीम के द्वारा गहन संसोधन (रिसर्च) के बाद ही पोस्ट की जाती है . .... CALL 9685644537

*हाईवे पेट्रोलिंग में तैनात कर्मचारियों का लिया गया समीक्षा बैठक, सड़क सुरक्षा उपाय करने दिया गया निर्देश*



*हाईवे पेट्रोलिंग में तैनात कर्मचारियों का लिया गया समीक्षा बैठक, सड़क सुरक्षा उपाय करने दिया गया निर्देश*
*हाईवे पेट्रोलिंग वाहन का निरीक्षण कर उपलब्ध उपकरणों के रखरखाव व उपयोग के संबंध में दिया गया निर्देश*

पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा दिये गये निर्देश के परिपालन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मणीशंकर चन्द्रा के द्वारा इकाई में बेहतर यातायात व्यवस्था बनाने के साथ दुर्घटना रहित सुगम आवगमन उपलब्ध करने के लिए जिले में संचालित हाईवे पेट्रोलिंग वाहन 01, 02, 03 के कर्मचारियों का समीक्षा बैठक लेकर सड़क सुरक्षा उपाय करने निर्देश दिया गया कि-
*(01)* सड़क दुर्घटना की सूचना देने वाले व घायल व्यक्तियों की मदद करने वाले व्यक्तियों की जानकारी रजिस्टर में संधारण कर रखें। 
जिसमें सूचना देने का दिनांक, किस प्रकार का सूचना दिया है का विवरण, किये गये कार्य एवं फोटो लिया जावें। 

*(02)* मार्ग में रहने वाले आवारा मवेशियों को
प्रतिदिन पेट्रोलिंग के दौरान हटाने के साथ नगर पंचायत, एवं ग्राम पंचायत द्वारा गठित समिति एवं दिये गये टोल फ्री नंबर 1033, 1100 में संपर्क कर मवेशियो को हटाकर लॉक बुक में संधारण कर फोटो ग्रुप में भेजें। 
*(03)* मार्ग किनारे निवास करने वाले, व्यवसाय करने वाले लोगों को सड़क सुरक्षा मितान बनाकर नाम, पता, मोबाईल नम्बर की जानकारी लेकर रजिस्टर में संधारण कर जानकारी भेजें।
 *(04)* अत्यधिक दुर्घटनाग्रस्त स्थान का चिन्हांकन कर क्या-क्या सुधार किया जाना है कि सूची बनाकर दे। 
*(05)* अत्यधिक सड़क दुर्घटना समय 15:00 बजे से रात्रि 22:00 बजे के मध्य होता उस समय संभावित दुर्घटनाजन्य क्षेत्र में रह कर निरंतर पेट्रोलिंग करे, एवं ओव्हर स्पीड से चलने वाले वाहनों को रोक कर निर्धारित गति में वाहन चलाने बतायें। 
*(06)* ओव्हर स्पीड, शराब सेवन कर चलने वाले वाहन चालको का अपने क्षेत्र के थाना के माध्यम से चालानी कार्यवाही करायें। 
*(07)* रूट में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में जाकर यातायात व्यवस्थित करें एवं यातायात नियमों की जानकारी देवें। 
*(08)* रूट के ग्रामों स्कूल, कालेजों में संपर्क कर यातायात कार्यशाला का आयोजन करायें। *(09)* रूट के अस्पताल, डॉक्टर, नर्स, समाज सेवी, कोटवार, सरपंच, वार्ड पंच, आंगनबाडी कार्यकर्ता, का नम्बर लेकर रजिस्टर बनायें। 
*(10)* मार्ग किनारे ढाबा, पेट्रोल पंप, होटल, तालाब, पुल में अनावश्यक खड़े वाहनों को हटाया जावें। 
*(11)* मार्ग किनारे के पेड़ो, पोल, बोर्ड, पुल के रेलिंग, दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में रेडियम टेप लगायें। 
*(12)* मार्ग किनारे ठेला, गुमठी, पसरा, अन्य दुकान को मार्ग से प्रतिदिन हटा कर मार्ग से दूर लगाने बताने एवं गति नियंत्रण हेतु मार्ग में लगायें गये स्टापर को व्यवस्थित करेंगे।
*(13)* बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, माल वाहक वाहन में सवारी परिवहन करने वाले, दो पहिया में तीन सवारी, मोबाईल फोन का उपयोग करते हुये वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को चौक-चौराहों में रोक कर प्रतिदिन समझाईश देने आदि बताकर तीनों हाईवे पेट्रोलिंग वाहनों एवं वाहन में उपलब्ध उपकरण / सामग्रियों का निरीक्षण कर उचित रखरखाव संबंधी निर्देश देकर हाईवे पेट्रोलिंग संबंधी एस.ओ.पी वितरण किया गया।

उल्लेखनीय है, कि इकाई में 03 हाईवे पेट्रोलिंग संचालित है, हाईवे पेट्रोलिंग 01 राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के ग्राम छाती से कोडापार, हाईवे पेट्रोलिंग 02 राजकीय राजमार्ग 23 के ग्राम कोलियारी से ग्राम केरेगांव गट्टासिल्ली तिराहा एवं हाईवे पेट्रोलिंग 03 पुराना रायपुर धमतरी मुख्य मार्ग ग्राम अर्जुनी से सेमरा मोड तक संचालित है, जिनके द्वारा वर्ष 2024 में कुल 93 सड़क दुर्घटनाओं में तत्काल घटना स्थल पहुंचकर 186 घायलों को त्वरित चिकित्सा सुविधा मुहैया कराया गया है, इसी प्रकार कुल 456 मवेशी जो मार्ग में बैठे या विचरण कर थे, को मार्ग से हटाकर टोल फ्री नंबर 1033, 1100 में काल कर शिकायत दर्ज कराया गया है।
 हाईवे पेट्रोलिंग में तैनात कर्मचारियों के द्वारा मार्ग किनारे पेड़ों,रेलिंग, स्टापर एवं वाहनों, सायकलों में रात्रि के समय बेहतर दृश्यता के लिए रेडियम रिफलेक्टर टेप, ट्री स्टर्ड लगाया गया है, साथ ही रूट में आवगमन करने वाले राहगीरों के वाहन खराब होने पर वाहन मरम्मत करते हुए, राह भटके हुए बच्चों को परिजन के सुपुर्द कर मानवता का परिचय दे रहे है।

यातायात पुलिस सभी आमजन से अपील करती है, कि सड़क दुर्घटना घटित होने पर तत्काल हाईवे पेट्रोलिंग, नियंत्रण कक्ष, निकटतम थाना, 108 एम्बुलेंश को सूचना देकर घायल व्यक्तियों को तत्काल उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल, स्वास्थय केन्द्र में ले जाकर उपचार कराकर गुड सेमेरिटन (नेक इंसान) होने का परिचय दें, साथ ही यातायात नियमों का पालन कर यातायात व्यवस्था बनाने में यातायात पुलिस का सहयोग करें।

anutrickz

"हिंदुत्व टीवी"

@topbharat

TopBharat is one of the leading consumer News websites aimed at helping people understand and Know Latest News in a better way.

GET NOTIFIED OUR CONTENT