-->
Flash News

" हिंदुत्व टीवी में पत्रकारों की टीम 24 घंटे छत्तीसगढ़ समेत देश की बड़ी व महत्वपूर्ण खबरे पोस्ट करती है। हमारे टीम के द्वारा दी जाने वाली सभी खबरें या जानकारियां एक विशेष टीम के द्वारा गहन संसोधन (रिसर्च) के बाद ही पोस्ट की जाती है . .... CALL 9685644537

*पिछड़ा वर्ग आरक्षण की कटौती को लेकर कांग्रेस का एकदिवसीय धरना प्रदर्शन*

*पिछड़ा वर्ग आरक्षण की कटौती को लेकर कांग्रेस का एकदिवसीय धरना प्रदर्शन*
 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में राज्य सरकार द्वारा लागू की गई नई आरक्षण व्यवस्था के तहत पिछड़ा वर्ग के आरक्षण में की गई कटौती के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी के द्वारा स्थानीय गांधी मैदान में धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपा गया। धरना प्रदर्शन में कांग्रेसियो ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि जब पूरे प्रदेश में विरोध हो रहा है तो बीजेपी कह रही है कि वह अनारक्षित वर्ग की आधा सीटों में पिछड़ा वर्ग को लड़ायेंगे। पहले पिछड़ों के संवैधानिक अधिकार में डाका डाला। अब जले पर नमक छिड़क रहे हैं। अनारक्षित सीटों पर तो सामान्य, एससी, एसटी, ओबीसी कोई भी लड़ सकता है और जहां पर जैसी परिस्थिति होती है लोग लड़ते हैं, इसमें भाजपा क्या अहसान कर रही है? भाजपा का पिछड़ा वर्ग विरोधी चेहरा बेनकाब हो चुका है। बीजेपी सरकार ने जानबूझकर प्रदेश में वर्ग संघर्ष फैलाने पिछड़ा वर्ग के आरक्षण में कटौती करने का षड़यंत्र रचा है ताकि प्रदेश की बहुसंख्यक आबादी चुनाव न लड़ सके। पहले तो यह कहा गया पिछड़ा वर्ग के लिये 50 प्रतिशत आरक्षण किया जायेगा, जब नियम बनाया तो पिछड़ा वर्ग के लिये आरक्षण शून्य की स्थिति में पहुंच गया। पूरे प्रदेश में जिला पंचायत का एक भी अध्यक्ष पद पिछड़ा वर्ग के लिये आरक्षित नहीं हुआ है। भाजपाई बेशर्मीपूर्वक कहते हैं पिछड़ा वर्ग के आरक्षण में कांग्रेस भ्रम फैला रही है, तो भाजपा के नेता और सरकार ही बता दें उनके नये आरक्षण प्रावधान में पिछड़ा वर्ग के लिये क्या व्यवस्था हुई है? पिछड़ा वर्ग का पंचायतों में आरक्षण कम क्यों हो गया? एक भी जिला पंचायत अध्यक्ष पद में पिछड़ा वर्ग के लिये क्यो आरक्षण नहीं हुआ? भाजपा प्रदेश के आरक्षित वर्ग में वर्ग संघर्ष करवाने यह षड़यंत्र रचा है। इस दौरान विधायक ओंकार साहू, महापौर विजय देवांगन, पूर्व विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव, पूर्व विधायक लेखराम साहू, पूर्व अध्यक्ष दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड मोहन लालवानी, पूर्व अध्यक्ष दुग्ध महासंघ विपिन साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर, कुरुद नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर, ब्लॉक अध्यक्ष आकाश गोलछा, योगेश शर्मा, घनश्याम साहू, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष घामेश्वरी साहू, महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष शास्त्री सोनवानी, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोपाल प्रसाद शर्मा, विजय प्रकाश जैन, एल. एल. ध्रुव, करण चंद्राकर, महामंत्री प्रदेश महिला कांग्रेस सूर्यप्रभा चेटीयार, जिला महामंत्री प्रमोद साहू, योगेश लाल, पार्षद राजेश ठाकुर, राजेश पांडे, कविता साहू, अजय वर्मा, देवव्रत साहू, उत्तम साहू, दुर्गेश नंदिनी साहू, रमेश पांडे, मनोज साक्षी, मीना बंजारे, प्रदेश महासचिव उदित नारायण साहू, गुड्डा दीवान, तारिक रज़ा कादरी, आशुतोष खरे, अंबर चंद्राकर, वातंजलि गोस्वामी, पवन यादव, सूरज पासवान, देवेन्द्र देवांगन, दीपक साहू, गौतम वाधवानी, अनिता ठाकुर, सबीना अंजुम, संजू साहू, मिथलेश साहू, रुद्रा साहू, अजय सिन्हा, प्रवीण नामदेव, वीरू महाजन, जित्तू साहू, तोमेश साहू, गनेश्वरी कामड़े, शेख सोहेल, बलवंत गायकवाड़, भागी ध्रुव, प्रमिला कोसरे, दिनेश यादव, राकेश मौर्य, नमन बंजारे, धर्मेंद्र पटेल, कृष्णा लहरे, त्रिभुवन मंडावी, पुरण सोनी, तेजप्रताप साहू, अन्नू कुर्रे, रंजन साहू, फराज चिस्ती, वासिम खिलची, सुनील सिन्हा, नोमेश सिन्हा, भागी निषाद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

anutrickz

"हिंदुत्व टीवी"

@topbharat

TopBharat is one of the leading consumer News websites aimed at helping people understand and Know Latest News in a better way.

GET NOTIFIED OUR CONTENT