-->

*धमतरी फ्लैक्स यूनियन ने जारी की फ्लैक्स बैनर की अनुमोदित दर सूची*

*धमतरी फ्लैक्स यूनियन ने जारी की फ्लैक्स बैनर की अनुमोदित दर सूची*
*विदित है कि पूरे छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल प्रारंभ हो चुका है, जिसके मद्देनजर जिला धमतरी फ्लैक्स एसोसिएशन ने अपने यूनियन द्वारा फ्लैक्स प्रिंटिंग का अनुमोदित दर सूची जारी कर दी है, जिला धमतरी फ्लैक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पिंकू जागेंद्र साहू ने बताया कि फ्लैक्स मटेरियल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है उसके बावजूद भी हमारे यूनियन द्वारा रेट नहीं बढ़ाया गया है, पहले की तरह पुराने दर को ही यथावत रखने का निर्णय लिया गया है क्योंकि खासतौर से पहली बार नगर पंचायत, नगर निगम एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एक साथ होने के कारण बहुत अधिक काम आने की संभावना है । संगठन के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारी के द्वारा एकमत होकर पूरे धमतरी जिले में फ्लैक्स बैनर की कीमत ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उचित दर तय किया गया है, संगठन के तय कीमत से बाहर जाकर कोई भी व्यापारी कार्य नहीं करेगा यह बात संगठन की बैठक में तय की गई और आज धमतरी जिले के सभी प्रिंटर्स की दुकानों में जाकर अनुमोदित दर सूची को संगठन पदाधिकारीयों द्वारा सभी फ्लैक्स व्यापारियों को दुकान में लगाने हेतु प्रदान की गई, 26 जनवरी 2025 से बैनर फ्लैक्स की नई संशोधित दर धमतरी जिले के सभी ग्राहकों के लिए प्रभावी हो जायेगा*