धर्म की रक्षा के लिए लेते हैं अवतार प्रभु श्री राम: देवी भूमिका
त्रिदिवसीय रामायण प्रतियोगिता ग्राम भोथली धमतरी में सम्मानित अतिथि रूप में शामिल हुई देवी भूमिका कथा वाचिका जन मानस को संबोधित करते हुए बताया कि आज रामायण पाठ हर गांव में हो रहा है और यही हमारे जीवन का आधार है हमारे पापों से मुक्त करने वाला श्री राम का नाम ही है कलयुग केवल नाम आधारा इसलिए भगवान राम के नामों का हर जगह पाठ होना चाहिए तभी कलयुग के प्रभावों से बचा जा सकता है हर युग में धर्म की रक्षा के लिए अवतार लेते है भगवान कलयुग में भी कल्कि रूप में लेंगे अवतार आगे कहा कि माताओं को बच्चो, युवा वृद्धों को अच्छे संस्कारवान परिवार और समाज बनाने की जरूरत है और वो हमें रामायण सिखाती है
उक्त कार्यक्रम में दुरांचल से विभिन्न जिलों से मंडलियों ने भाग लिया है माताओं की संख्या अधिक रही साथ ही डॉ गणेश प्रसाद साहू, गजानंद साहू , नंदकिशोर साहू, कृष्णा साहू ग्राम सरपंच एवं समस्त आयोजक समिति ग्राम के सभी मानस प्रेमी श्रोता शामिल हुए