-->

24 साल के पंच बन गांव के विकास मे अपनी सहभागिता देंगे दिलीप सिन्हा

24 साल के पंच बन गांव के विकास मे अपनी सहभागिता देंगे दिलीप सिन्हा
धमतरी - धमतरी जिले के ग्राम पंचायत देवरी से वार्ड क्रमांक ,7से नवनिर्वाचित सबसे कम उम्र में दिलीप सिन्हा पंच बने है,पूरा गांव और पंचायत प्रतिनिधियों ने हर्ष व्यक्त करते हुवे कहा है की अब युवा के हाथो मे गांव के विकास की बागडोर है, युवा जोश के साथ अब गांव मे विकास होगा, वही नवनिर्वाचित युवा पंच दिलीप सिन्हा ने कहा की गांव के समस्याओ को दूर करना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगा