-->

*पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर एएसपी. के नेतृत्व में डीएसपी.ट्रैफिक, थाना प्रभारी सहित,चीता स्क्वॉड, क्यूआरटी टीम द्वारा शहर की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए किया गया बाईक पेट्रोलिंग*



 *पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर एएसपी. के नेतृत्व में डीएसपी.ट्रैफिक, थाना प्रभारी सहित,चीता स्क्वॉड, क्यूआरटी टीम द्वारा शहर की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए किया गया बाईक पेट्रोलिंग* 
 *संवेदनशील क्षेत्रों के गलियों में भ्रमण अनावश्यक घुमने वाले घुमंतु एवं देर रात बैठ कर अड्डे बाजी करने वालों कि खैर नहीं*

 *बाइक पेट्रोलिंग शहर का भ्रमण कर सदर बाजार होते हुए विंध्यवासिनी मंदिर के पास हुआ समाप्त* 

*पुलिस कप्तान के निर्देश पर धमतरी पुलिस हुई अलर्ट, विजिबल पुलिसिंग के तहत दिख रही धमयरी पुलिस टीम सड़कों पर* 

 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आंजनेय वार्ष्णेय ने अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने,विजिबल पुलिसिंग करने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। 

इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मणिशंकर चन्द्रा के नेतृत्व में डीएसपी. ट्रैफिक एवं थाना प्रभारी कोतवाली एवं चीता स्क्वॉड एवं क्यूआरटी. टीम द्वारा शहर में शांति व सुरक्षा बनाए रखने तथा अपराधिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने  
समस्त संवेदनशील क्षेत्रों सहित सदर बाजार से मकई चौक होते हुए शहर के अलग अलग टीम द्वारा गली मोहल्ले एवं सूनसान इलाके में बाईक पेट्रोलिंग किया गया।
धमतरी जिले में एवं शहर में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले के पुलिस बल द्वारा बाईक पेट्रोलिंग किया जा रहा है।

अलग-अलग 06 टीम बनाकर चीता स्क्वॉड एवं क्यूआरटी टीम सहित सभी पुलिस अधिकारी- कर्मचारियों द्वारा मकई चौक,गोलबाजार , कचहरीचौक, सदर बाजार,होते हुए विन्ध्यवासिनी मंदिर सहित सूनसान एवं भीड़ भाड़ जगहों पर बाईक पेट्रोलिंग किया गया। 

अनावश्यक घुमने वाले असामाजिक तत्वों को धमतरी पुलिस द्वारा पूछताछ करेगी  
 एवं भीड़-भाड़ वाले स्थान, सार्वजनिक स्थान,आम स्थान, सूनसान स्थान में जमावड़ा लगाकर नशा करने वालों, गुटबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों,असमाजिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों एवं वाहनों की डिक्की सहित धारदार हथियार रखकर घुमने वालों की चेकिंग कर सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गए।
बाईक पेट्रोलिंग के दौरान अनावश्यक घुमते पाये लोगों को बुलाकर दी गई चेतावनी,दोबारा अनावश्यक घुमते पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी।

इस दौरान अति.पुलिस अधीक्षक श्री मणिशंकर चन्द्रा,यातायात डीएसपी. सुश्री मोनिका मरावी थाना प्रभारी कोतवाली निरी.राजेश मरई एवं पुलिस चीता स्क्वॉड सहित क्यूआरटी टीम सहित अधिक संख्या में पुलिस अधिकारी/कर्मचारी बाईक पेट्रोलिंग में शामिल थे।