-->

बोड़रा मे पानी की किल्लत, सरपंच सुमन प्रीतम साहू द्वारा टेंकर लगाकर लोगो तक पहुंचाया जा रहा पानी

बोड़रा मे पानी की किल्लत, सरपंच सुमन प्रीतम साहू द्वारा टेंकर लगाकर लोगो तक पहुंचाया जा रहा पानी 


धमतरी - ग्राम बोड़रा मे वाटर लेवल कम होने से पेयजल व्यवस्था चरमरा गया है, ग्रामीणों को नलजल का लाभ नहीं मिल पा रहा है, शासन का इस ओर थोड़ा भी ध्यान नहीं है पानी की समस्या को लेकेर शासन की पहले से कोई तैयारी नहीं है, वही ग्राम बोड़रा मे पेयजल समस्या को देखते हुवे सरपंच सुमन प्रीतम लल्ला साहू द्वारा 3 टेंकर के माध्यम से पानी की सुविधा दी जा रहा है वही सरपंच प्रतिनिधि प्रीतम लल्ला साहू ने कलेक्टर से नया बोर खनन व अन्य माध्यम से पेयजल समस्या दूर करने की मांग की है