-->

धमतरी जिले में एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को दिया जन्म

धमतरी जिले में एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को दिया जन्म 
 
धमतरी के  उपाध्याय नर्सिंग होम अस्पताल में हुई इस डिलीवरी में तीन बेटियां और एक बेटे ने जन्म लिया। डॉक्टरों के अनुसार, यह समय से पहले (सात महीने में) हुआ प्रसव था, लेकिन सभी नवजात स्वस्थ हैं।

बच्चों का वजन इस प्रकार रहा:

पहला बच्चा – 1.5 किलोग्राम

दूसरा बच्चा – 1.3 किलोग्राम

तीसरा बच्चा – 1.1 किलोग्राम

चौथा बच्चा – 900 ग्राम


प्रसूता महिला धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक के कौहाबाहरा गांव की निवासी हैं।
 
अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि मां और सभी शिशु फिलहाल स्वस्थ हैं और उनका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।