इतवारी बाजार स्थित पुराने अस्पताल का जीर्णोद्धार करने की मांग को लेकर कांग्रेसियो ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
धमतरी के इतवारी बाजार स्थित पुराने अस्पताल का जीर्णोद्धार करने की मांग को लेकर कांग्रेसियो ने हस्ताक्षर अभियान चलाया
इतवारी बाजार के पास 132 साल पुराने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को हमर अस्पताल में उन्नयन किया जाना है,15 माह पहले अस्पताल को तोड़ने का काम शुरू हुआ था पर काम को रोक दिया है। इसे लेकर कोंग्रेसियो ने अस्पताल स्थल पहुंचकर शहर मे हस्ताक्षर अभियान प्रारम्भ कर अस्पताल निर्माण जल्द शुरू कराने की मांग की हैं. जहाँ हजारों लोग इस जनहित के मामले को लेकर हस्ताक्षर अभियान में शामिल हुए और जल्द से जल्द अस्पताल निर्माण की बात कही
गीतराम सिन्हा ने कहा कि हमर अस्पताल निर्माण काम को बंद करने 16 जनवरी को आदेश जारी किया गया है काम क्यों बंद कराया है। यह सभी लोग जानना चाहते हैं। काम बंद करने का कारण अब तक नहीं बताया है। अस्पताल का जीर्णोद्धार करने पुराने भवन को तोड़ा गया काम शुरू हुआ पर पर इसे रोक दिया है। जिससे 40 वार्ड के लोग प्रभावित हैं। अस्पताल में महिलाओं की डिलीवरी होती थी जो बंद है। सभी को जिला अस्पताल भेजना पड़ता है। जीर्णोद्धार पर 46 लाख खर्च होना है, जिसे 2024 में पूरा करना था। आगे बताया की मंत्री के निर्देश पर अस्पताल जीर्णोद्धार के कार्य को रोका गया है। पत्राचार के माध्यम से कार्यपालन अभियंता सीजीएमएससी लिमिटेड ने सीएमएचओ धमतरी को अवगत कराया है कि निज सचिव मंत्री लोक स्वास्थ्य व परिवार कल्याण ने काम रोकने निर्देश दिए हैं। ब्लॉक अध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा की यह बहुत ही प्राचीन अस्पताल है जहां शहर के हर वर्ग के लोग स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आश्रित है. ऐसे प्राचीन अस्पताल को शासन के द्वारा जहां सहेजने की जरूरत है वहां शासन के द्वारा अस्पताल को तोड़ने का काम किया जा रहा है. आज हस्ताक्षर अभियान के प्रथम दिवस आसपास क्षेत्र के लोगों के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है और यह अभियान पूरे शहर के सभी वार्डो में चलाया जाएगा. तत्पश्चात हस्ताक्षर की कॉपी माननीय कलेक्टर धमतरी, माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार को प्रेषित की जाएगी।उक्त
स्थिति में अस्पताल जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ नहीं होने पर नागरिकों की सहयोग से जन आंदोलन किया जायेगा।