-->

*हिन्दू जागरण मंच धमतरी 23 मार्च को बलिदान दिवस पर विशाल युवा सम्मलेन धमतरी नगर में करने जा रहा है*

*हिन्दू जागरण मंच धमतरी 23 मार्च को बलिदान दिवस पर विशाल युवा सम्मलेन धमतरी नगर में करने जा रहा है*
*स्वतंत्रता आंदोलन को अपने विचारों व प्राणों से सींचकर जिस क्रांति भाव का संचार किया वैसा इतिहास में विरले ही देखने को मिला*
*इनका शौर्य और देशप्रेम युगों युगों तक प्रेरणा दायक रहेगा*
*अंग्रेजों से लड़ाई लड़ते हुए भगत सिंह, सुखदेव,राजगुरु का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता*
*देश के तीन क्रांतिकारी सपूतों को नमन*

*भारत माता के तीन वीर सपूत*

 
*उन अमर क्रांतिकारियों के बारे में आम मानुष की वैचारिक टिप्पणी का कोई अर्थ नहीं है। उनके उज्ज्वल चरित्रों को बस याद किया जा सकता है कि ऐसे मानव भी इस दुनिया में हुए हैं, जिनके आचरण किंवदंती हैं। भगतसिंह ने अपने अति संक्षिप्त जीवन में वैचारिक क्रांति की जो मशाल जलाई, उनके बाद अब किसी के लिए संभव न होगी*।

*आदमी को मारा जा सकता है उसके विचार को नहीं। बड़े साम्राज्यों का पतन हो जाता है लेकिन विचार हमेशा जीवित रहते हैं और बहरे हो चुके लोगों को सुनाने के लिए ऊंची आवाज जरूरी है।'बम फेंकने के बाद भगतसिंह द्वारा फेंके गए पर्चों में यह लिखा था*

*भगतसिंह चाहते थे कि इसमें कोई खून-खराबा न हो तथा अंग्रेजों तक उनकी आवाज पहुंचे। निर्धारित योजना के अनुसार भगतसिंह तथा बटुकेश्वर दत्त ने 8 अप्रैल 1929 को केंद्रीय असेम्बली में एक खाली स्थान पर बम फेंका था। इसके बाद उन्होंने स्वयं गिरफ्तारी देकर अपना संदेश दुनिया के सामने रखा। उनकी गिरफ्तारी के बाद उन पर एक ब्रिटिश पुलिस अधिकारी जेपी साण्डर्स की हत्या में भी शामिल होने के कारण देशद्रोह और हत्या का मुकदमा चला*

*यह मुकदमा भारतीय स्वतंत्रता के इतिहास में लाहौर षड्यंत्र के नाम से जाना जाता है। करीब 2 साल जेल प्रवास के दौरान भी भगतसिंह क्रांतिकारी गतिविधियों से भी जुड़े रहे और लेखन व अध्ययन भी जारी रखा। फांसी पर जाने से पहले तक भी वे लेनिन की जीवनी पढ़ रहे थे। क्या ऐसा कारण रहा होगा जिन वीर सपूतों को 24 मार्च को रात्रि 8:00बजे फांसी होनी थी वह अगली सुबह 23 मार्च 1931 को सुबह 7.23 बजे फांसी लगा दी गई आज इन बलिदानियों को बलिदान हुए 94 साल पूरे हो रहे है।बलिदान दिवस पर करोड़ों देशवासियों के साथ साथ धमतरी जिले के गणमान्य नागरिकों के साथ हिन्दू जागरण मंच धमतरी भारत मां के वीर सपूतों को शत शत नमन ,वंदन करते हुए 23 मार्च 2025 रविवार गांधी मैदान कचहरी चौक धमतरी में संध्या 5 बजे से 9:00 बजे तक देश भक्ति गीत और कविता पाठ के माध्यम श्रद्धांजलि अर्पित करने जा रहा है जिसमें आप जिले वासियों से हिन्दू जागरण मंच धमतरी सादर आग्रह करता है आप सपरिवार पधारकर उन अमर बलिदानियों , क्रांतिकारियों के प्रति अपना कर्तव्य निभाए*

*बलिदान दिवस को सफल बनाने हिन्दू जागरण मंच के प्रांत युवा प्रमुख दीपक सिंह ठाकुर ,प्रवीण साहू,जिला संयोजक पुरूषोतम निषाद,सहसंयोजक ढाकेश्वर साहू,चित्रेश साहू,प्रतीक सोनी,जिला पदाधिकारी आशीष शर्मा,तुषार साहू,सत्यम सिन्हा,गौरव जैन सौरभ मिश्रा ,सुनील सोलंके,डाकेश साहू,बिट्टू देवेंद्र साहू,लतीश शर्मा,,अमित सोना,कैलाश बख्तानी,चिराग साहू, राजा साहू,करण सेन हिंकेद्र प्रजापति,राहुल साहू,ताम्रध्वज पटेल,भीष्म माल ,गुलशन गर्ग,,,आशीष सिन्हा ,अजय साहू, पुलिकत साहू,हिमांशु,राहुल साहू,आयुष, डाकेश साहु,चंद्रशेखर सिन्हा,अमरदीप महाजन,मनीष साहू,कमलनारायण साहू,चंद्रकला साहू,सिमरन कौर, तेजाली सिंग,भूमिका सोनवानी, संस्कृति चौबे, जिला ,खंड, नगर के पदाधिकारियों ने समस्त समाज प्रमुखों ,विविध समाजिक संगठनों,सर्व समाज के युवाओं से उपस्थिति की अपील की है*