देश सेवा मनुष्य के जीवन की मानव समाज के लिये सर्वोच्च सेवा है - कविता योगेश बाबर
ग्राम जुनवानी निवासी दानवीर साहू सुपुत्र श्री राजू साहू का चयन भारतीय टेरीटोरियल आर्मी T A में चयन हुआ है इस उपलक्ष्य में सम्मान समारोह एवं विदाई का कार्यक्रम आयोजित किया
गया इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत वन समिति सभापति कविता योगेश बाबर थी कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री ज्ञानिक राम साहू सरपंच जुनवानी थे कार्यक्रम के इस अवसर पर श्रीमती बाबर ने उपस्थित परिवार जनों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम जुनवानी का एक पुत्र आज भारतीय सेना में अपनी सेवाएँ प्रदान करने जा रहा है उसके अनंत जीवन के लिए हम सभी शुभकामनाएं देते हैं आज इनके जैसे युवाओं के बदौलत ही देश सुरक्षित है और हम अपने घर में सुख चैन से रह पाते हैं जो सीमा पर खड़े होकर देश सेवा की भावना लेकर हम सबकी रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं भारतीय सेना में जाना अपने आप में एक बहुत ही गौरवान्वित करने वाला क्षण है उन्होंने कहा कि देश की सेवा का जज़्बा मन में लेकर चलना अपने आप में एक बहुत ही कठिन कार्य है जिसे आज दानवीर साहू ने करके दिखाया है हम इनके भावी जीवन के लिए ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि वो अपना कार्यकाल सफलतापूर्वक करके अपने गाँव अपने देश का नाम रोशन करेंगे कार्यक्रम के इस अवसर पर सुजन यादव पंच डोमार साहू पंच आसकरण साहू गंगू यादव चौथराम साहू उत्तम साहू मिनेश साहू रोशन साहू चंद्रमणि साहू पीताम्बर साहू खोरबाहरा राम साहू एवं उनके मित्रगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे जिन्होंने दानवीर साहू को विदाई एवं सम्मान के साथ रवाना किया ।