-->
Flash News

" हिंदुत्व टीवी में पत्रकारों की टीम 24 घंटे छत्तीसगढ़ समेत देश की बड़ी व महत्वपूर्ण खबरे पोस्ट करती है। हमारे टीम के द्वारा दी जाने वाली सभी खबरें या जानकारियां एक विशेष टीम के द्वारा गहन संसोधन (रिसर्च) के बाद ही पोस्ट की जाती है . .... CALL 9685644537

*साहू समाज के विशाल बाइक रैली में जुड़े हजारों लोग*

*साहू समाज के विशाल बाइक रैली में जुड़े हजारों लोग*
  *जिला साहू संघ एवं तहसील साहू संघ शहर धमतरी युवा एवं महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में मानव कल्याण की प्रतिमूर्ति, भगवान श्री कृष्ण के अनन्य भक्त, साहू समाज की आराध्य देवी भक्त शिरोमणि माता कर्मा की 1009वीं जयंती के पूर्व संध्या पर भव्य विशाल बाइक रैली निकाली गई ।
 सामाजिक ध्वज लहराकर , डीजे, ध्वनिविस्तार यंत्र के माध्यम से भक्त माता कर्मा की जयघोष एवं उनके मानव कल्याण हेतु दिए गए उनके संदेशों प्रचार-प्रसार करते बाइक रैली बिलाई माता मंदिर से रामबाग, गणेश चौक, सदर बाजार, घड़ी चौक, सिहावा चौक, बठेना चौक, अर्जुनी पश्चात वापस होते घड़ी चौक, शिवाजी चौक, अंबेडकर चौक, गोकुलपुर चौक स्थित भक्त माता कर्मा मंदिर में सम्पन्न हुआ। यहाँ पहुंचने पर माताजी की महाआरती पश्चात् प्रसादी वितरण किया गया l*
 *जिला साहू संघ धमतरी के अध्यक्ष अवनेन्द्र साहू, महासचिव यशवंत साहू, सचिव लीलाराम साहू तहसील अध्यक्ष रोहित साहू ने बताया कि प्रतिवर्ष चैत्र कृष्णपक्ष पापमोचनी एकादशी को हमारे साहू समाज की आराध्यदेवी भक्त माता कर्मा की जयंती मनाई जाती है l जो इस वर्ष 25 मार्च को हैl और इस दिन सामाजिकजनों के साथ क्षेत्रवासियों के सुख, समृद्धि, खुशहाली की मंगलकामना करते हुए पूरे धमतरी जिले में एक साथ कर्मा जयंती मनाई जाएगी l धमतरी शहर तहसील के तत्वाधान में धूमधाम से शोभायात्रा निकालते हुए कर्मा जयंती का आयोजन किया जायेगा l घड़ी चौक में सर्वसमाज के साथ मिलकर भक्त माता कर्मा की महाआरती की जाएगी l कार्यक्रम को धमतरी विधायक ओंकार साहू, पूर्व विधायक रंजना डिपेंद्र साहू, प्रदेश महामंत्री दयाराम साहू ने संबोधित कर सामाजिकजनों के साथ क्षेत्रवासियों के लिए मंगलकामनाएं किये l*
 *कार्यक्रम में जिला साहू संघ धमतरी के उपाध्यक्ष तोरण साहू, केकती साहू, कोषाध्यक्ष गणेशराम साहू, तहसील उपाध्यक्ष विजय गौतम साहू, चंद्रभागा साहू, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष चन्द्रकला साहू, तहसील अध्यक्ष भगवती साहू, देहुति साहू, निर्मला साहू, पूर्णिमा साहू, मंजूषा साहू, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष पवन गजपाल, तहसील अध्यक्ष भागवत साहू, उपाध्यक्ष सेवक साहू, राजेंद्र साहू, वीरेंद्र साहू, उपेंद्र साहू, डीपेंद्र साहू, पार्षद हिमानी साहू,गजेंद्र कंवर, चंद्रभागा साहू, संतकुमारी, डॉ.भूपेंद्र साहू, नरेंद्र साहू, मनोज साहू, खम्मन साहू, लोकनाथ, योगेश्वर, पुनाराम पुष्पेंद्र , तहसील शहर धमतरी सचिव डॉ.रामकुमार साहू, श्यामा साहू, नरेश साहू, महेश साहू, लक्ष्मीनाथ साहू, भावेश साहू, निर्मल साहू , गिरीश साहू, होरीलाल साहू, ब्रजेश साहू , भागेश हिरवानी, प्रवीण साहू , किशनलाल साहू , पुष्पलता साहू, हामेश्वरी साहू, रंजना साहू, लता साहू, भूमिका साहू, देवेंद्र साहू, ललित साहू , प्रवीण साहू( मोनू), पुरषोत्तम साहू, परिक्षेत्र अध्यक्ष ईश्वर साहू, नीलमणि साहू, मदन लाल साहू, पितांबर साहू, दिलेश साहू, राजेंद्र साहू ,नारायण साहू, वार्ड अध्यक्षगण अशोक साहू, शिवाजी साहू , बंसीलाल साहू , मुरारीलाल साहू, वेदप्रकाश साहू ,बलिराम साहू , के.आर. बांकडे, महेश साहू, भूषणलाल साहू ,हुमेन्द्र साहू , ललित कुमार साहू ,शरद कुमार साहू, संतोष साहू ,समयलाल साहू , जितेंद्र साहू, सुखराम साहू , गंगाप्रसाद साहू, अलख राम साहू ,कोमल साहू ,हेमलाल साहू, प्रीतिबाला साहू , असमत साहू, भूषण तेली , हेमंत कुमार साहू, निखिलेश देवान, महेश साहू, वीरेन्द्र साहू, ललित चौधरी, नंदकुमार, राजेंद्र साहू,केशव साहू,नीलकंठ बनपेला,गणेश प्रसाद, हजारी लाल,राकेश, कृष्णाराम, विजय साहू , साहू, हेमंत माला, नंदकुमार, गीताराम, नीरज, भावेश, आशीष, समीर, प्रदीप,जय, बाबा, विक्की, खिलेश, नोहर, पुष्पेंद्र, दुर्वासा, सीताराम, तामेश, विवेक, टकेश्वर, ओमप्रकाश,अभिषेक वेदप्रकाश, गगन, कोमेश, योगेश्वर, अमित साहू एवं जिला, तहसील, परिक्षेत्र एवं वार्ड के पदाधिकारी एवं सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे । उपस्थित समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों के प्रति जिला साहू संघ के महासचिव यशवंत साहू जी, तहसील साहू समाज धमतरी के अध्यक्ष रोहित कुमार साहू एवं महामंत्री रामकुमार साहू नेआभार व्यक्त किया।*

anutrickz

"हिंदुत्व टीवी"

@topbharat

TopBharat is one of the leading consumer News websites aimed at helping people understand and Know Latest News in a better way.

GET NOTIFIED OUR CONTENT