-->

*सरकार युवाओं को नौकरी के जगह फैंटेसी ऐप के जरिए कर रही बर्बाद: विशु देवांगन*

*सरकार युवाओं को नौकरी के जगह फैंटेसी ऐप के जरिए कर रही बर्बाद: विशु देवांगन*
*धमतरी के युवा नौकरी की मांग को लेकर गए दिल्ली और मोदी सरकार ने दी लाठी वीडियो कॉल के जरिए युवाओं का जाना हाल - चाल*
भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान चीभ के नेतृत्व में "नौकरी दो,जंजीरें नहीं" आंदोलन के तहत संसद घेराव किया गया। जिसमें देशभर से युवाओं के साथ धमतरी से भी बड़ी संख्या में युवा साथी उपस्थित हुए थे. जहां हुए लाठीचार्ज मे गंभीर रूप से घायल तेज प्रकाश को लेकर पार्षद विशु देवांगन ने कहा की बीजेपी की सरकारे लाठियो के दम पर विरोध की हर आवाज को दबाना चाहती हैं. शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्त्ताओ के ऊपर लाठीचार्ज किया गया यह लोकतंत्र के खिलाफ सीधा हमला है। तमाम युवा साथी जिन्होंने पढ़ाई की सभी के माता - पिता ने जेब काट कर अपने बच्चों को पढ़ाया और आज वही युवा नौकरी की आश लिए जगह - जगह ठोकर खा रहे है। सरकार युवाओं को फैंटेसी ऐप के जरिए प्रलोभन देकर उनका भविष्य अंधकार मय बना रही है और सरकार की तमाम दमनकारी नीति बेरोजगारी, अग्निवीर, पेपर लीक जैसे मुद्दों के विरोध में संसद भवन का घेराव किया गया। जिसमें धमतरी से हमारे युवा साथी भाई तेजप्रकाश के ऊपर बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किया गया. जिससे उसके शरीर में गंभीर चोटे आई हैं. केंद्र की तानाशाह सरकार एक और हमारे वरिष्ठ नेताओं को संवैधानिक संस्थाओं के माध्यम से बदनाम करने का काम कर रही है. वहीं दूसरी ओर अपने पुलिस के द्वारा युवाओं को पिटवाने का काम कर रही है. आगे कहां की राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चीभ के नेतृत्व में अब देश का हर युवा अपने अधिकारों के लिए केंद्र की तानाशाही सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी। युवाओं के बीच धर्म और सांप्रदायिकता की जहर घोलकर भाजपा के पास सिर्फ कुर्सी बचाने का दृष्टिकोण है। जो मांगेगा रोजगार, उस पर होगा अत्याचार।’