-->

*जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मोनिका ऋषभ देवांगन ने क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं के समाधान हेतु कलेक्टर महोदय से की सौजन्य भेंट*

*जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मोनिका ऋषभ देवांगन ने क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं के समाधान हेतु कलेक्टर महोदय से की सौजन्य भेंट* 
धमतरी, 17 मार्च 2025 – जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 07 के आम नागरिकों, स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने आज क्षेत्र की विभिन्न मूलभूत समस्याओं को लेकर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मोनिका ऋषभ देवांगन के समक्ष अपनी समस्याएँ रखीं। इनमें प्रमुख रूप से पेयजल संकट, ड्रेनेज सिस्टम की अव्यवस्था, निरंतर विद्युत आपूर्ति, गौवंश चरागाह की अनुपलब्धता, अतिक्रमण की समस्या एवं झुरानवागांव से कोलियरी पहुंच मार्ग की गुणवत्ता तथा समयसीमा में निर्माण कार्य का मुद्दा शामिल था।

जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए, श्रीमती मोनिका ऋषभ देवांगन ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ जिला धमतरी के कलेक्टर महोदय से सौजन्य भेंट की एवं उपरोक्त समस्याओं को उनके समक्ष प्रस्तुत किया। इस महत्वपूर्ण बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई तथा त्वरित समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

श्रीमती देवांगन ने कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता है, और वे निरंतर क्षेत्र के विकास एवं नागरिकों की सुविधा के लिए कार्यरत रहेंगी। उन्होंने प्रशासन से अपेक्षा की कि इन समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाए, जिससे जनता को राहत मिल सके।

इस अवसर पर क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे, जिन्होंने अपनी समस्याओं को प्रशासन तक पहुँचाने के लिए श्रीमती देवांगन का आभार व्यक्त किया।