-->

बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार है होली - कविता योगेश बाबर

बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार है होली - कविता योगेश बाबर 

ग्राम रीवागहन में एक दिवसीय फाग प्रतियोगिता काआयोजन श्री बाल गणेशोत्सव समिति द्वारा किया गया समापन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती कविता योगेश बाबर सदस्य जिला पंचायत के कर कमलों से संपन्न हुवा 
इस फाग गीत एवं होली मिलन कार्यक्रम में आस पास की मंडलियों ने फाग गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती बाबर ने कहा कि होली का त्योहार भारतीय संस्कृति और परंपरा का एक मुख्य त्योहार है इस त्योहार के माध्यम से लोगों को यह संदेश मिलता है कि बुराई पर अच्छाई की जीत सदा होती है यह एक आपसी प्रेम और सदभाव को बड़ाने वाला त्योहार माना जाता है इस त्योहार के मौक़े पर ऐसे आयोजन होने से ग्राम वासियों को मनमोहक झांकियां एवं प्रस्तुति करण के माध्यम से बहुत सी बातें देखने को सीखने को मिलती है और ऐसे माहौल में लोग एक दूसरे के प्रति वैमनस्य भुलाकर सद्भावना पूर्वक मिलते जुलते और प्रेम और स्नेह के रंग में रंग जाते हैं मनमोहक झांकियों द्वारा मंचन के माध्यम से प्रस्तुत कथाओं में सुदामा कृष्ण चरित्र और विभिन्न हिंदू संस्कृति की पूर्वकाल में हुए अच्छी घटनाओं का वर्णन देखने को मिलता है कार्यक्रम के इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोविंद साहु जनपद सदस्य भारती चन्द्रहास साहू सरपंच देववती कोर्राम पूर्व जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू भगवती साहू संतोष सिन्हा दुखु राम व बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे