-->
Flash News

" हिंदुत्व टीवी में पत्रकारों की टीम 24 घंटे छत्तीसगढ़ समेत देश की बड़ी व महत्वपूर्ण खबरे पोस्ट करती है। हमारे टीम के द्वारा दी जाने वाली सभी खबरें या जानकारियां एक विशेष टीम के द्वारा गहन संसोधन (रिसर्च) के बाद ही पोस्ट की जाती है . .... CALL 9685644537

*अंबेडकर की तरह हर दलित शिक्षित बने – अजय चंद्राकर*

*अंबेडकर की तरह हर दलित शिक्षित बने – अजय चंद्राकर*
*कांग्रेस के तमाम प्रयास अंबेडकर को भारत रत्न बनने से नहीं रोक पाए – जगन्नाथ पाणिग्रही*
भारतीय जनता पार्टी विगत पखवाड़े भर से सामाजिक समरसता को लेकर जिले में अनेक आयोजन कर रही है। मंगलवार को जैन स्थानक भवन में जिला भाजपा द्वारा बाबासाहेब भीम राव अंबेडकर सम्मान सभा सह समरसता संगोष्ठी में जिले भर के पिछड़े, दलित समाज के प्रतिनिधि एवं पार्टी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में अपनी विशिष्ट शैली में सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि संविधान सभा में जितने भी सदस्य थे उन सभी में डॉ अंबेडकर सर्वाधिक शिक्षित और योग्य थे। नेहरू सहित कांग्रेस की सरकार ने भरसक प्रयास किया कि अंबेडकर संविधान सभा में न आने पाये अनेक बाधाओं के बाद भी अंततः अंबेडकर जी को संविधान सभा में लेना पड़ा और आजादी के बाद देश को समानता और समरसता की राह में आगे बढ़ाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने दलित भाइयों से विशेष अनुरोध किया कि यदि आप कुछ बनना चाहते हैं तो बेहतर शिक्षा ग्रहण करें। अंबेडकर की तरह शिक्षित बने और अपनी शिक्षा का उपयोग राष्ट्र निर्माण में करें। श्री चंद्राकर ने कहा कि जिस चुनाव में अंबेडकर 14000 मतों से पराजित हुए उसमें रिजेक्ट हुए मतों की संख्या 70000 थी। यह कांग्रेस द्वारा कराया गया आजाद भारत का पहला चुनावी घोटाला था। भाजपा के रायपुर संभाग के सह प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्रही ने अपने उद्बोधन में कांग्रेस पर सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरू अंबेडकर की क्षमताओं से अच्छी तरह वाक़िफ थे। उन्होंने अंबेडकर को न सिर्फ संसद पहुंचने से बल्कि संविधान सभा का सदस्य बनने से रोकने तमाम अड़चनें पैदा की लेकिन कांग्रेस उनको रोक पाने में असफल रही। एक तरफ कांग्रेस लगातार उनके खिलाफ साजिशें करती रही वहीं दूसरी तरफ उनके नाम का उपयोग कर दलितों का वोट हासिल करती रही लेकिन आजादी के बाद 4 दशकों तक सत्ता में रही कांग्रेस ने उनको कोई सम्मान नहीं दिया। उन्हें भारत रत्न भाजपा के समर्थन वाली जनता दल की सरकार में दिया गया। भाजपा ने अंबेडकर जी की जन्मस्थली और कर्म स्थली को पूज्यनीय बनाते हुए उनके नाम से पंचतीर्थ की स्थापना कराई। महापौर रामू रोहरा ने कहा कि अंबेडकर जी ने देश को संविधान दिया। यदि उन्होंने संविधान नहीं दिया होता देशवासियों का जीवन किसी जंगल के जीवन की तरह होता। उन्होंने देश में भेदभाव, छुआछूत जैसी कुरीतियों को दूर करने सभी जरूरी कदम उठाए। जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस ने पखवाड़े भर चले कार्यक्रमों की सफलता के लिए सभी कार्यकर्ताओं का आभार किया। उन्होंने भाजपा स्थापना दिवस कार्यक्रम, सभी मंडलों में सक्रिय सदस्य सम्मेलन, गांव चलो बस्ती चलो अभियान, दलित परिवारों से संपर्क कार्यक्रम, एक देश एक चुनाव से संबंधित गोष्ठी कार्यक्रम तथा सम्मान सभा सह समरसता संगोष्ठी कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहभागिता देने वाले सभी लोगों को धन्यवाद भी ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन विजय साहू तथा उमेश साहू ने किया। 50 से अधिक सामाजिक बंधुओं का सम्मान गमछा एवं श्रीफल से किया गया। पखवाड़े भर के सभी कार्यक्रमों के जिले के संयोजक कविंद्र जैन आभार प्रदर्शन कर विधिवत समापन की घोषणा की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक श्रीमती रंजना साहू, इंदर चोपड़ा, पिंकी शिवराज शाह, श्रवण मरकाम, पूर्व जिलाध्यक्ष निर्मल बरडिया, शशि पवार, महेंद्र पंडित, अविनाश दुबे, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष गौकरण साहू, निगम सभापति कौशल्या देवांगन, नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर, ज्योति साहू, ज्योति हरख जैन, बलजीत छाबड़ा, जनपद अध्यक्ष अंगिरा ध्रुव, वीरेंद्र साहू, गीतेश्वरी साहू, महेश गोटा, जिला उपाध्यक्ष श्यामा साहू, नरेश सिन्हा, जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदुजा, भानु चंद्राकर, जिला मंत्री प्रेमलता नागवंशी, अकबर कश्यप, विजय यदु, मोहन नाहटा, हीरालाल साहू, वामन साहू, कैलाश सोनकर, चंद्रकला पटेल, रोहिताश मिश्रा, राजेश गोलछा, ललित मानेक, मंडल अध्यक्ष पवन गजपाल, विनय जैन, अमन राव, मिश्री पटेल, मोनिका देवांगन, संजय मरकाम, मनोहर मानिकपुरी, रोहित मोहन साहू, राम स्वरूप साहू, पूर्णिमा साहू, भवानी यादव, कविता यादव, अनीता यादव, अमित अग्रवाल, देवेश अग्रवाल, सूरज शर्मा, राम सोनी, नीतू त्रिवेदी, सीमा चौबे, उमानंद कुंभकार, कोमल यादव, संतोष मड़ामे, कोमल देवांगन, रीटा बंजारे, गजेंद्र कंवर, हेमंत बंजारे, आमना सोना, संजय देवांगन, सुशीला तिवारी, प्राची सोनी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शामिल हुए।

anutrickz

"हिंदुत्व टीवी"

@topbharat

TopBharat is one of the leading consumer News websites aimed at helping people understand and Know Latest News in a better way.

GET NOTIFIED OUR CONTENT