-->

*विधायक ओंकार साहू ने सेमरा ( बी ) में शिव महापुराण कथा का रसपान कर भक्तिमय वातावरण में शेड निर्माण का किया - भूमिपूजन*

*विधायक ओंकार साहू ने सेमरा ( बी ) में शिव महापुराण कथा का रसपान कर भक्तिमय वातावरण में शेड निर्माण का किया - भूमिपूजन*
 धमतरी विधायक ओंकार साहू क्षेत्रिय दौरा कार्यक्रम के दौरान सेमरा - बी पहुंचकर ग्राम के बहुप्रतीक्षित मांग भाठापारा में मंच के सामने शेड निर्माण को सहज स्वीकारते हुये ग्राम में आयोजित शिव महापुराण कथा के पावन अवसर पर ग्राम के भक्तिमय वातावरण में समस्त ग्राम वाशियो के साथ भूमिपूजन किया 
 | तत्पश्चात मंचीय कार्यक्रम में ग्राम विकास समिति के साथ मुख्य अतिथि विधायक ओंकार साहू नें भगवान शिव के पूजन अर्चन पश्चात कथावाचक विष्णु प्रसाद महराज जी को साल व श्रीफ़ल , पुष्प गुच्छ भेंट कर आशीर्वाद लिया । कथावाचक श्री विष्णु प्रसाद जी नें भगवान शिव के कथा का वाचन करते हुये अपने जीवन के अनुभवों और ज्ञान से भी लोगों को शिव भक्ति के लिये प्रेरित किया है। विधायक ओंकार अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा मनुष्य को अपने आचरण पर हर समय नजर बनाए रखनी चा​हिए। ताकि हम अपने दुर्लभ मानव जीवन मे होने वाले गलतियों को पहचान कर सुधार कर सके | उन्होंने कहा कि शिव ने भांग का सेवन किया तो आज कल सब उनके नाम पर नशा करने लगे हैं। उन्होंने तो संसार को बचाने के लिए जहर का सेवन भी किया। फिर क्यों उनकी नकल कोई नहीं कर रहा है। कार्यक्रम स्थल में मुख्य रूप से धमतरी विधायक ओंकार साहू , जनपद उपाध्यक्ष केशव साहू, अशोक साहू विधायक प्रतिनिधि बारना, हरीश चंद्राकर जोन अध्यक्ष, श्रवण कुमार साहू सरपंच , घनश्याम साहू उपसरपंच , अशोक साहू वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्त्ता, राजेंद्र साहू ग्रामीण अध्यक्ष , विशेलाल साहू ग्रामीण, धर्मेंद्र पटेल एनएसयूआई, सियान, पवन साहू , रुपेश चंद्राकर , कामदेव सतनामी, अर्जुन ओझा, रामबत्ती ध्रुव, दीपक साहू, केशव साहू , संतु साहू , याद राम साहू साथ मे बड़ी संख्या में मातृ शक्ति व ग्राम वाशियो की उपस्थिति रही |