-->

*केंद्र से निकाय तक अपने चहेते भ्रष्टाचारियों के बचाव में भाजपा सरकार :- विशु देवांगन*

*केंद्र से निकाय तक अपने चहेते भ्रष्टाचारियों के बचाव में भाजपा सरकार :- विशु देवांगन*
*3 माह के कार्यकाल में गरीबों का आशियाना तोड़ना व छोटे कर्मचारियों को प्रताड़ित करना हीं सिख पाई रोहरा सरकार*

देश में इन दिनों ट्रिपल इंजन की सरकार चल रही है. जिसे नगर निगम के उप नेता प्रतिपक्ष विशु देवांगन ने भ्रष्टाचारियों का संरक्षक बताया है. विशु देवांगन में आगे कहा कि मोदी जी के केंद्र सरकार एवं प्रदेश के साय सरकार के नेतृत्व में बड़े-बड़े भ्रष्टाचार हो रहे हैं. और इन भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले विपक्षी नेताओ को जांच एजेंसियों के माध्यम से डरा धमका कर प्रताड़ित किया जा रहा है. देश में ऐसे कई उदाहरण है. जबकि भ्रष्टाचार कर भाजपा के दामन थामने वाले नेता बेदाग नज़र आते है. केंद्र सरकार की इसी नीति में चलते हुए धमतरी नगर निगम कि रोहरा सरकार के द्वारा भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दिया जा रहा है. अभी कुछ महीनो के कार्यकाल में हीं आमापारा से मकई तालाब गुणवत्ताहीन पाइपलाइन, एलम खरीदी घोटाला, नाली निर्माण में गड़बड़ी सहित बिना टेंडर निकाले 7 लाख कि वाल पेंटिंग सहित अनेक भ्रष्टाचार है जिसे रामू रोहरा सरकार के द्वारा अंजाम दिया जा रहा है. जैसे देश के प्रधानमंत्री ना खाऊंगा ना खाने दूंगा का नारा देकर देश की जनता को धोखा दे रहे हैं. वही काम हमारे माननीय महापौर जी के द्वारा भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं के नारे के साथ अनेक भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है. धमतरी विकास सहित जनहित के एजेंडे पर सवाल पूछे जाने पर महापौर जी के द्वारा सदन के पटल पर जवाब दिया जाता है कि. बच्चा पैदा होकर अभी चलना सीखा है तो क्या 3 माह के इस बच्चे ने अभी तक सिर्फ गरीबों के आशियानो में बुलडोजर चलाना सीखा है?, विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं के प्रतिष्ठानों में बुलडोजर चलाना सिखा है?, भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना सीखा है. प्लेसमेंट के छोटे-छोटे कर्मचारियो को बेरोजगार बनाना सीखा है. कांग्रेस के समय भ्रष्टाचार का ढिंढोरा पीटने वाले निगम के बड़े पदों में काबिज जनप्रतिनिधि आज भ्रष्ट अधिकारियों एवं अपने चाहते ठेकेदारों के संरक्षक बन बैठे हैं. निगम की इस भाजपा सरकार से आज हर कोई परेशान है नज़र आ रहे है।